scorecardresearch
 

स्लिम बॉडी, एंटी-एडिक्शन फीचर से AI तक... साल 2025 और स्मार्टफोन में दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव

Smartphones Trend in 2025 : साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. बीते साल की तुलना में इस साल स्मार्टफोन के अंदर अलग और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा. इस साल बेहतर AI इंटिग्रेशन, स्लिम बॉडी और बेहतर Cyber Security के लिए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए इस साल नजर आने वाले टॉप-5 ट्रेंड के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
2025 में फोन में देखेंगे कई बदलाव.
2025 में फोन में देखेंगे कई बदलाव.

टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे ज्यादा बदलाव अब तक शायद स्मार्टफोन में ही नजर आए हैं. 200MP कैमरा, दमदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और बहुत कुछ स्मार्टफोन में देखा जा चुका है. अब लगता है कि डिजाइन, फीचर्स को लेकर यह इंडस्ट्री अपने सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंच गई हैं. हालांकि बदलाव की कहानी अभी रुकी नहीं है. इस साल स्मार्टफोन इंडस्ट्री में ये 5 बदलाव जरूर नजर आएंगे. 

Advertisement

5 बदलावों की लिस्ट में यानी 2025 में लॉन्च होने वाले नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन से थोडे़ बहुत अलग जरूर होंगे. यहां AI इंटीग्रेशन ऐप्स और बेहतर इंटरफेस मिलेगा. इसके अलावा बाजार में स्लिम हैंडसेट देखने को मिलेंगे, जिसमें बेहतर बैटरी लाइफ भी मिलेगी. यहां यूजर्स को बेहतर साइबर सिक्योरिटी फीचर मिलेंगे, जो स्पैम कॉल्स और बेहतर सुरक्षा प्रोवाइड कराएंगे. 

स्लिम नजर आएंगे कई स्मार्टफोन 

बीते 2-3 साल की बात करें तो स्मार्टफोन के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. कई ब्रांड अपने पुराने डिजाइन को रिसाइकल कर रहे हैं, सिर्फ कैमरा पॉजिशन चेंज कर देते हैं. 

इस साल यानी 2025 में Apple और Samsung की तरफ से कुछ बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दोनों ही कंपनियां अपनी तरफ से इस साल स्लिम स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं. लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके नाम iPhone 17 Air Slim और Samsung Galaxy S25 Slim हैंडसेट होगा. 

Advertisement

Slim बॉडी से क्या होगा नुकसान 

मोबाइल में Slim Body के कई नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं. Apple 17 Air की रिपोर्ट्स पर गौर करें तो इस बार कंपनी उसमें सिंगल कैमरालें देगी और सिम ट्रे भी गायब हो सकती है. नई बैटरी टाइप का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

2025 में होगा बेहतर AI इंटीग्रेशन 

साल 2024 में कई कंपनियों ने अपने-अपने AI को लॉन्च किया और उसके बाद ऐप की मदद से उसको स्मार्टफोन तक पहुंचाया. अब Apple, Samsung और Google इस साल मोबाइल में बेहतर AI इंटीग्रेशन दे सकती हैं, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी फायदा पहुंच सकता है और यूजर्स को भी काफी फायदा देखने को मिल सकता है. कंपनियां मोबाइल्स के लिए AI-Centric फीचर्स को भी लॉन्च कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: 2024 में इन स्मार्टफोन्स का रहा क्रेज, दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिके

स्मार्टफोन में बेहतर होगी सिक्योरिटी और मिलेंगे ये फीचर्स 

स्पाईवेयर और मैलवेयर की मदद से कई स्मार्टफोन यूजर्स को शिकार बनाया जाता है. इसके बाद उनके मोबाइल में मौजूद डेटा, बैंक डिटेल्स आदि को चोरी किया जाता है. कई बार साइबर स्कैमर्स फेक ऐप की मदद से बैंक खाता तक खाली कर देते हैं.

साइबर स्कैमर्स SMS, Spam Calls और बड़ी चालाकी लिंक शेयर करके बैंक खाते में सेंध लगा सकते हैं. इस साल साइबर हैकर्स से बचाने के लिए और बेहतर फीचर्स लॉन्च हो सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि Apple, Samsung, Google और Meta जैसी कंपनियां इसको लेकर काम कर रही हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: The Ultimate Phone of 2024: कोई नहीं है टक्कर में! मास्टर ऑफ ऑल है ये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की लत को दूर करेंगे न्यू सॉफ्टवेयर फीचर 

ज्यादा स्मार्टफोन चलाने की आदत आपने कई लोगों के अंदर देखी होगी, इसकी वजह से आंख से लेकर शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं. ऐसे में कंपनियां अब अपने सॉफ्टवेयर के अंदर न्यू फीचर जारी करेंगी और उन फीचर की मदद से स्मार्टफोन की आदत को आसानी से छुड़ा सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement