scorecardresearch
 

61 घंटे बाद चला सोनू सूद का WhatsApp, एक साथ आए 9 हजार से अधिक मैसेज

Sonu Sood WhatsApp: सोनू सूद का WhatsApp किसी वजह से ब्लॉक हो गया था और 61 घंटे के बाद यह दोबारा शुरू हो गया है. इसकी जानकारी खुद सोनू सूद ने पोस्ट करके दी है. Sonu Sood ने बताया कि WhatsApp सर्विस रिस्टोर होने के बाद उनके पास 9 हजार से अधिक मैसेज आए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
सोनू सूद का WhatsApp हुआ था ब्लॉक.
सोनू सूद का WhatsApp हुआ था ब्लॉक.

भारतीय अभिनेता, प्रोड्यूसर और मॉडल सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार चर्चा में आने की वजह उनका WhatsApp अकाउंट है, जो अचानक ब्लॉक हो गया था. यह अकाउंट 2 दिन से ज्यादा समय तक बंद रहा. 

Advertisement

सोनू सूद ने 28 अप्रैल को X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके जानकारी शेयर की और बताया था कि उनके WhatsApp अकाउंट की सर्विस 61 घंटे के बाद दोबारा शुरू हो गई हैं. WhatsApp की सर्विस रिस्टोर होने के बाद उन्हें 9483 मैसेज अनरीड स्टेटस के साथ नजर आए.

कई जरूरतमंद की नहीं कर पाए मदद 

सोनू सूद ने आगे कहा कि अकाउंट की सर्विस बंद होने की वजह से वे कई जरूरतमंद की समय रहते मदद नहीं कर पाए. सोनू सूद अक्सर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं. साथ ही कोरोना काल के दौरान उन्होंने लाखों लोगों की सहायता की थी. 

सोनू सूद ने रिस्टोर पर किया था ये पोस्ट 

 

WhatsApp से कहा, प्लीज सॉल्व करें ये प्रोब्लम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद ने WhatsApp से कहा कि वह इस समस्या की तरफ ध्यान दें और इसका पता लगाएं. कई लोग जरूरत के समय उन्हें वॉट्सऐप पर कॉल करते हैं. बताते चलें कि सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद भी करते नजर आते हैं. 

Advertisement

WhatsApp ना चलने पर किया था पोस्ट 

सोनू सूद ने शनिवार को जताई थी नराजगी

सोनू सूद ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि मेरा WhatsApp अकाउंट काम नहीं कर रहा है. 36 घंटे से अधिक का समय हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे सीधे मेरे अकाउंट पर मैसेज भेजें. सैकड़ों जरूरतमंद लोग मदद के लिए मुझ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे होंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement