Sony ने अपने वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन्स Sony WI-C100 को लॉन्च कर दिया है. इसमें Dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया गया है. ये कॉम्पैक्ट और लाइटवेट ईयरफोन्स वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है इसकी बैरी 25-घंटे तक साथ निभाती है.
Sony WI-C100 में DSEE (डिजिटल साउंट एनहेंसमेंट इंजन) का सपोर्ट दिया गया है. इससे ये प्रीमियम साउंड क्वालिटी डिलीवर करते हैं. सुनने के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए ये हाई-फ्रीक्वेंसी साउंड को रिस्टोर भी करते हैं.
25 घंटे बैटरी लाइफ के अलावा कंपनी का दावा है कि केवल 10 मिनट के चार्ज पर इन हेडफोन्स को 1 घंटे तक यूज किया जा सकता है. इस डिवाइस को जब Bravia XR TV के साथ Sony WLA-NS7 के जरिए कनेक्ट किया जाता है तो ये हेडफोन्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आपके आसपास फैंटम स्पीकर्स का एरेंजमेंट क्रिएट करते हैं.
इससे यूजर्स को म्यूजिक सुनते समय इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है. कंपनी का दावा है कि यूजर्स लाइव कंसर्ट या रिकॉर्डिंग जैसा एक्सपीरियंस इस डिवाइस के जरिए ले सकते हैं. Sony Headphones Connect ऐप का भी इसमें सपोर्ट दिया गया है.
इससे यूजर्स प्रीसेट को चूज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स कस्टम प्रीसेट को क्रिएट और सेव कर सकते हैं. इसके लिए वो equaliser फीचर का यूज कर सकते हैं. इन ईयरफोन्स में फास्ट पेयर का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे इसे तुरंत Android डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. Swift Pair सपोर्ट से Windows डिवाइस को क्विकली कनेक्ट किया जा सकता है.
Sony WI-C100 में ऑपरेशन बटन्स भी दिए गए हैं. इससे यूजर्स ट्रैक को प्ले, स्टॉप, स्किप कर सकते हैं. इसके अलावा इससे वॉल्यूम को भी एडजस्ट किया जा सकता है और गूगल असिस्टेंट या सिरी को एक्टिवेट किया जा सकता है.
इस डिवाइस को Sony के ShopatSC.com पोर्टल और सोनी रिटले स्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 2,790 रुपये है लेकिन, इसे 1,699 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसे व्हाइट, Taupe, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.