Sony ने अपने नए प्रोडक्ट Walkman NW-ZX707 को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि ये डिवाइस इलेक्ट्रिक ऑडियोफाइल्स और Hi-Fi पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है. ये प्रोडक्ट 90s में काफी पॉपुलर था. कई लोग इसका इस्तेमाल करते थे. इसका इस्तेमाल पोर्टेबल ऑडियो प्लेयर के तौर पर किया जाता है.
Sony ने Walkman NW-ZX707 के जरिए मॉडर्न-डे टेक्नोलॉजी में ट्रेडिशनल वॉकमैन को लाने की कोशिश की है. इसमें 5-इंच की स्क्रीन दी गई है. साउंड को Hi-Res Audio वायरलेस के साथ प्रोसेस किया जाता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 25-घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.
Sony Walkman NW-ZX707 की कीमत
Sony Walkman NW-ZX707 की कीमत हैरान करने वाली है. इसको भारत में 69,990 रुपये के प्राइस टैग पर लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव Headphone Zone से 30 जनवरी के बाद से खरीदा जा सकता है.
Sony के इस Walkman को क्लासिक ब्लैक और गोल्ड वैरिएंट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. डिजाइन को देखने के बाद भी इसकी कीमत ज्यादा है. इसकी कीमत iPhone 13 और ऑफर के बाद iPhone 14 से भी ज्यादा है.
Sony Walkman NW-ZX707 के स्पेसिफिकेशन्स
Sony Walkman NW-ZX707 में प्रीमियम डिजाइन 5-इंच डिस्प्ले के साथ दिया गया है. इस डिवाइस में DSD Remastering Engine में दिया गया है. इसमें इम्प्रूव्ड फीचर्स और बेहतर कंपोनेंट मिलते हैं जिनके कारण हाई-क्वालिटी साउंड प्रोड्यूस होता है.
बैटरी की बात करें तो Sony Walkman में लंबी बैटरी लाइफ दी जाती है. कंपनी का दावा है कि इसको 25 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, ऑडियो प्लेबैक के हिसाब से बैटरी लाइफ की कैपिसिटी चेंज होती है.