scorecardresearch
 

फ्री में देख पाएंगे 200 चैनल्स, बदलने वाला है आपका टीवी, नहीं पड़ेगी सेट-टॉप बॉक्स की भी जरूरत

In-Built Set-Top Box: देश में 200 से ज्यादा फ्री-टू एयर चैनल्स हैं. यानी इन चैनल्स को देखने के लिए आपको पैसे खर्च नहीं करने होते हैं, लेकिन इनके लिए सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत होती है. जल्द ही ये जरूरत भी खत्म हो जाएगी. सरकार एक नए प्लान पर काम कर रही है, जिसके बाद यूजर्स को टीवी में इन-बिल्ट सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा. उन्हें अलग से टीवी ट्यूनर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement
X
खत्म होगी सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत
खत्म होगी सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत

स्मार्टफोन्स के बाद अब जमाना Smart TV का आ चुका है. इन टीवी पर आपको YouTube, Netflix, Amazon Prime समेत कई ऐप्स का एक्सेस मिलता है. इन सब के बाद भी एक बड़ी आबादी अभी भी सेट-टॉप बॉक्स का इस्तेमाल करती है. फ्री टू एयर चैनल्स के लिए भी कंज्यूमर्स को सेट-टॉप बॉक्स पर पैसे खर्च करने होते हैं. 

Advertisement

आने वाले वक्त में आपको इन चैनल्स को देखने के लिए सेट-टॉप बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं होगी. सरकार इसके लिए एक प्लान लेकर आ रही है. कंज्यूमर्स को सेट-टॉप बॉक्स से मुक्ति दिलाने के लिए इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री ने इसके लिए एक प्लान तैयार किया है.

क्या है सरकार का प्लान?

इसके तहत टीवी में पहले से ही इन-बिल्ट सैलेटाइट ट्यूनर लगा होगा. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है. उन्होंने बताया कि लगभग 200 चैनल्स फ्री हैं, जिन्हें दर्शक बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं.

टीवी में बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्यूनर मिलने से यूजर्स बिना किसी दिक्कत के इन फ्री-टू एयर चैनल्स को देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें एक एंटीना लगाना होगा, जिससे टीवी तक सिग्नल्स पहुंच सकें. 

बढ़ रही है व्यूअर्स की संख्या

इस बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुगार ठाकुर ने बताया दूरदर्शन फ्री डिश पर सामान्य एंटरटेनमेंट चैनल्स की संख्या बढ़ी है. इस वजह से व्यूअर्स की संख्या भी बढ़ी है.

Advertisement

साथ ही उन्होंने अपने डिपार्टमेंट के प्रयासों के बारे में भी बात की है, जिसकी वजह से इन-बिल्ट ट्यूनर के साथ टीवी की सेल हो सकेगी. दूरदर्शन अपने चैनल्स को एनालॉग ट्रांसमिशन से डिजिटल सैटेलाइट ट्रांसमिशन पर स्विच कर रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि टीवी में इन-बिल्ट ट्यूनर मिलने से यूजर्स 200 से ज्यादा चैनल्स को सिर्फ एक क्लिक पर देख सकेंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि इस मामले पर अभी फाइनल फैसला नहीं लिया गया है.

पहले भी आ चुका है ऐसा टीवी

ऐसा नहीं है कि मार्केट में इस तरह के प्रोडक्ट्स नहीं आए हैं. पहले भी ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स आ चुके हैं. सैमसंग और एयरटेल ने मिलकर एक टीवी लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स को सेट-टॉप बॉक्स यूज नहीं करना पड़ता है.

इसमें यूजर्स सीधे एयरटेल DTH सर्विस को एंटीना से यूज कर पाते हैं. खैर सरकार के प्लान में आपको एयरटेल या किसी दूसरे प्राइवेट DTH सर्विस प्रोवाइड वाले चैनल्स देखने को नहीं मिलेंगे. बल्कि आप उन चैनल्स को देख पाएंगे, जो फ्री टू एयर हैं.

Advertisement
Advertisement