scorecardresearch
 

सावधान! अब SOVA वायरस ने मचाया कहर, SBI ने यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, न करें ये गलती

एक और नया वायरस यूजर्स को टारगेट कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, SOVA वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस वायरस की वजह से लोगों की बैंकिंग डिटेल्स चोरी हो जाती है. इसका इस्तेमाल यूजर्स को स्कैम करने के लिए किया जाता है. इससे उनका बैंक डिटेल्स खाली हो सकता है.

Advertisement
X
SOVA Virus को लेकर SBI ने अलर्ट जारी किया है
SOVA Virus को लेकर SBI ने अलर्ट जारी किया है

टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ स्कैम करने का तरीका भी बदल गया है. अब स्कैमर्स नए-नए वायरस के जरिए लोगों को स्कैम का शिकार बना रहे हैं. मैसेज या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिंक शेयर कर यूजर्स को टारगेट किया जाता है. 

Advertisement

अब देश के सबसे बड़े बैक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SOVA वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूजर्स को SOVA वायरस से सावधान रहने के लिए कहा गया है. आपकी एक गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. 

SBI का अलर्ट

SOVA वायरस यूजर के फोन में इंस्टॉल हो जाता है. फिर ये यूजर की डिटेल्स की चोरी करने लगता है. इसको अनइंस्टॉल करना भी काफी मुश्किल हो जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस ने 200 से ज्यादा मोबाइल बैंकिंग और क्रिप्टो ऐप्स को टारगेट किया है. 

इस मैलवेयर के बारे में सबसे पहले सितंबर 2021 में पता चला था. यूजर जब मोबाइल बैंकिंग ऐप्स को एक्सेस करते हैं तो ये उनकी लॉगिन डिटेल्स चुरा लेता है. इसको यूजर के डिवाइस पर इंस्टॉल करवाने के लिए स्कैमर्स फिशिंग SMS भेजते हैं.

Advertisement

जब यूजर इन लिंक पर क्लिक करते हैं तो वायरस वाला एंड्रॉयड ऐप उनके फोन में डाउनलोड हो जाता है. ये दिखने में किसी पॉपुलर ऐप जैसे क्रोम, ऐमेजॉन की तरह दिखता है. एक बार फोन में इंस्टॉल होने के बाद ये यूजर्स की सारी डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंचा देता है. 

सेफ रहने के टिप्स

इससे बचने के लिए आपको किसी भी अनजान ऐप को डाउनलोड करने से बचें. इसके अलावा फिशिंग लिंक पर क्लिक ना करें. फोन पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें. बैंक से जुड़ी डिटेल्स को किसी के साथ शेयर ना करें. 

 

Advertisement
Advertisement