Truecaller ने iOS डिवाइसेस के लिए नया ऐप लॉन्च किया है. ट्रूकॉलर का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं. ये एक कॉलर आईडी और स्पैम डिटेक्शन सर्विस प्रोवाइडर ऐप है. नए ऐप में यूजर्स को इंटरफेस अपग्रेड मिलता है. कंपनी की मानें तो नया ऐप पुराने वर्जन के मुकाबले 10 गुना जल्दी स्पैम की जानकारी देगा.
लेटेस्ट वर्जन में कंज्यूमर्स को स्पैम, स्कैम और बिजनेस कॉल आइडेंटिफिकेशन जल्दी मिलेगा. iOS के लिए लॉन्च हुआ नया ऐप साइज में छोटा है और ये तेजी से काम करेगा. यहां तक की कंज्यूमर्स के पुराने iPhone पर भी ऐप तेज स्पीड से काम करेगा.
कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को भी हाइलाइट किया है, जो जल्द ही ऐप पर आने वाले हैं. iPhone यूजर्स ऐप के लेटेस्ट वर्जन को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी की मानें तो नया ऐप 'बेहतर' वर्जन है.
इसमें यूजर्स को पिछले वर्जन के मुकाबले 10 गुना तेजी से जानकारी मिलेगी. साइज में यह ऐप छोटा है और ज्यादा प्रभावी है. कंपनी की मानें तो ऐप iPhone 6s पर तेजी से काम करेगा. यूजर्स को इसमें बेहतर इंटरफेस मिलेगा.
नंबर सर्च करने पर यूजर्स को एक नया व्यू मिलेगा. इसके अलावा कई दूसरे खास फीचर्स भी नए वर्जन में जोड़े गए हैं. Truecaller ने नए फीचर्स को हाइलाइट किया है, जिन पर फिलहाल काम चल रहा है. जल्द ही इन फीचर्स को रोलआउट किया जा सकता है.
कंपनी SMS फिल्टरिंग को लेकर भी काम कर रही है, जिसमें बड़ा बदलाव हो सकता है. अपकमिंग अपडेट में यूजर्स को स्पैम डिटेक्शन और कम्युनिटी बेस्ड सर्विसेस मिलेंगी. इसके साथ ही यूजर्स को अननोन नंबर्स सर्च करना ज्यादा आसान हो जाएगा.
कंपनी की मानें तो अपकमिंग अपडेट में Spam Calls ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी. हालांकि, ये फीचर टॉप स्पैमर्स पर काम करेगा. यानी जिन नंबर्स पर सबसे ज्यादा स्पैम रिपोर्ट्स हुई होंगी, कंपनी उन्हें खुद-ब-खुद ब्लॉक कर देगी.