scorecardresearch
 

कमाल है ये LED Bulb! लगा है स्पाई कैमरा, सभी एक्टिविटी पर रहेगी नजर, चोर खा जाएंगे धोखा!

Spy Camera in Bulb: अगर आप भी घर की सेफ्टी के लिए परेशान रहते हैं तो आप घर में स्पाई कैमरा के साथ आने वाले बल्ब लगा सकते हैं. इन LED Bulb की कीमत भी काफी ज्यादा नहीं होती है. इसे आप ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकते हैं. ये रात के समय भी क्लियर विजन के साथ रिकॉर्ड कर सकता है.

Advertisement
X
Photo Credit: Amazon
Photo Credit: Amazon

स्पाई कैमरे से जासूसी कोई नई बात नहीं है. लेकिन, टेक्नोलॉजी के आगे बढ़ने से जासूसी का अंदाज भी नया हो रहा है. अब बल्ब में भी स्पाई कैमरा को फिट कर दिया जाता है. इससे यूजर की नजर उस पर नहीं पड़ती है और उसकी सारी एक्टिविटी कैमरे में कैद हो जाती है. 

Advertisement

ऐसे स्पाई वाले बल्ब आसानी से ऑनलाइन मिल रहे हैं. इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन और दूसरी जगहों पर उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, इसको पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

घर की सेफ्टी के लिए स्पाई कैमरा वाला बल्ब

अगर आप घर में सेफ्टी चाहते हैं तो आप इन स्पाई वाले बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे देखने पर किसी को पता नहीं चलेगा ये नॉर्मल बल्ब है या स्पाई वाले. इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है. इसी तरह के एक स्पाई बल्ब Amazon पर उपलब्ध है. 

ये 1080P HD रेज्योलूशन के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये क्रिस्टल क्लियर स्मूद लाइव वीडियो दिखाता है. इससे आप कहीं से भी घर पर नजर रख सकते हैं. ये कैमरा 2.4G WiFi को सपोर्ट करता है. इसे आप स्मार्टफोन ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए मोबाइल डेटा या WiFi के एक्सेस की जरूरत पड़ेगी. 

Advertisement

कंपनी ने बताया है कि ये ऑटो ट्रैकिंग और LED लाइट्स के साथ आता है. इस वजह से ये मोशन को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिकली ऑबजेक्ट के तरफ घूमकर उसे ट्रैक करना शुरू कर देता है. इसमें 4 LED लाइट्स भी दिए गए हैं. इससे रात के समय भी क्लियर फुटेज मिलता है. 

2,000 रुपये से कम है कीमत

इस कैमरे वाले बल्ब को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है. इससे आप फोन के जरिए टॉकबैक कर सकते हैं और कैमरा के पास की आवाज को भी सुन सकते हैं. इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम रखी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement