scorecardresearch
 

Parag Agrawal से डबल है सुंदर पिचाई की सैलरी, हर साल कमाते हैं इतने करोड़

Google के CEO Sundar Pichai की सैलरी करोड़ों में है. बेस सैलरी के अलावा उनकी कमाई स्टॉक और बोनस से भी होती है. 2015 में उन्हें Google का CEO बनाया गया था.

Advertisement
X
Sundar Pichai
Sundar Pichai
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Sundar Pichai को शुरू से ही टेक्नोलॉजी से प्यार था
  • सुंदर पिचाई लगातर टेक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं

Google के CEO Sundar Pichai को शुरू से ही टेक्नोलॉजी से प्यार था. इस वजह से वो अभी दुनिया के सबसे बड़े टेक जायंट में से एक Google और उसकी पैरेंट कंपनी Alphabet Inc के CEO है. बड़ी कंपनी के CEO होने की वजह से Sundar Pichai की कमाई करोड़ों में है.

Advertisement

आपको बता दें कि  Celebrity Net Worth के अनुसार सुंदर पिचाई की नेटवर्थ करीब 600 मिलियन डॉलर है. अगर इसे भारतीय रुपये कन्वर्ट करें तो ये लगभग 45 अरब रुपये है. सुंदर पिचाई लगातर टेक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. 

इस वजह से उन्होंने काफी पैसे भी कमाए हैं. Google में वो काफी जरूरी पद पर है और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. उन्होंने 2015 से 2020 के बीच हर साल 1 बिलियन डॉलर (लगभग 75 अरब रुपये) से ज्यादा की कमाई की. 

सुंदर पिचाई की बेस सैलरी 2 मिलियन डॉलर (लगभग 15 करोड़ रुपये) है. लेकिन, उन्होंने बोनस और स्टॉक ग्रांट के जरिए भी मोटी कमाई की है. आपको बता दें कि सुंदर पिचाई को 2015 में गूगल का सीईओ बनाया गया था. वो 2019 में Alphabet के सीईओ बने थे.

Advertisement

सुंदर पिचाई का जन्म भारत में ही हुआ है. उन्होंने Stanford University से डिग्री ली है. गूगल को उन्होंने 2004 में ज्वाइन किया था. गूगल में उन्होंने कुछ पॉपुलर प्रोडक्ट्स जैसे Drive, Gmail और Maps को डेवलप करने में मदद की है. 

सुंदर पिचाई ने कोरोना वायरस रिलीफ प्रोग्राम में इंडिया को डोनेशन भी दिया है. वो San Francisco Bay Area में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. हाल ही में ट्विटर का नया सीईओ पराग अग्रवाल को बनाया गया है. उनकी बेस सैलरी 1 मिलियन डॉलर है.

Advertisement
Advertisement