scorecardresearch
 

ये सुपर मॉडल रोबोट आपको सर्व करेगी कॉफी, इस कैफे में नहीं होगा एक भी इंसानी वर्कर

Supermodel Robot Cafe: रेस्टोरेंट में आपने कई बार रोबोट्स को काम करते देखा होगा. चलते फिरते रोबोट्स नहीं तो फिर रोबोट्स आर्म देखी होंगी और सेल्फ सर्विस मशीन देखी होगी. मगर जल्द ही एक ऐसा कैफे खुलने वाला है, जहां आपको एक सुपर मॉडल रोबोट कॉफी सर्व करेगी. बल्कि आपसे बातें भी करेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
सुपरमॉडल रोबोट सर्व करेगी कॉफी (फोटो- RDI Robot Company)
सुपरमॉडल रोबोट सर्व करेगी कॉफी (फोटो- RDI Robot Company)

रोबोट्स और रोबोट्स के बाद की दुनिया पर बहुत सी फिल्म बनी हैं. हालांकि, असल दुनिया में अभी तक रोबोट्स इस कदर आम नहीं हुए हैं. यही वजह है कि लोग रोबोट्स को लेकर बहुत उत्साहित नजर आते हैं. ऐसे में क्या हो अगर कल को कोई सुपर मॉडल रोबोट आपके लिए कॉफी सर्व करे.

Advertisement

वैसे तो फिल्मों में ऐसा कई बार होते देखा गया है, लेकिन असल जिंदगी में भी अब ऐसा होगा. दुबई के Donna Cyber-Cafe खुलने वाला है, जिसमें एक सुपर मॉडल रोबोट नजर आएगी. इस रोबोट का नाम Robo-C2 है और इसे RDI Robotics ने तैयार किया है.

अगले साल से लोगों को कैफे में ये रोबोट नजर आएगी, जो कस्टमर्स को कॉफी, आइसक्रीम और दूसरे चीजें सर्व करेगी. रोबोट्स का किसी कैफे या रेस्टोरेंट में काम करना नया नहीं है, लेकिन ये अपनी तरह के एक यूनिक कॉन्सेप्ट है. 

कौन है सुपर मॉडल रोबोट? 

Robo-C2 कस्टमर्स से बात कर सकती है, नाम याद रख सकती है और इमोशन डिटेक्ट कर सकती है. कैफे में इसका नाम Donna  होगा और इसके नाम पर ही कैफे खोला जा रहा है. 

इस रोबोट की पर्सनालिटी एक महिला की है. कंपनी ने रोबोट को एक सुपर मॉडल की तरह लुक्स दिए हैं. बल्कि इसकी पर्सनालिटी को बेहद आकर्षित बनाने की कोशिश की जा रही है. अब सवाल है कि ये कैफे कब खुल रहा है. 

Advertisement

कब खुलेगा कैफे? 

Donna Cyber-Cafe अगले साल यानी 2023 में खुलेगा. ये दुनिया का पहला कैफे होगा, जो पूरी तरह से रोबोट्स चलाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो ये कैफे 24*7 चलेगा. सुपर मॉडल रोबोट के अलावा इस कैफे में सेल्फ सर्विस वाली बहुत सी सुविधाएं होंगी.

Robo C2

यहां कंज्यूमर्स को सेल्फ सर्विस वाली आइसक्रीम मशीन मिलेंगी. साथ में कॉफी मशीन होंगी, जिन्हें रोबोट्स चलाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कैफे में काम करने वाली सुपर मॉडल रोबोट के पार्ट्स रूस से इंपोर्ट किए जाएंगे. टिकटॉप पर ये रोबोट काफी पॉपुलर है. 

एक सुपर मॉडल रोबोट में क्या खास होता है? 

इस सुपर मॉडल रोबोट को RDI Robotics ने तैयार किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोबोट का लुक ईस्टर्न यूरोपियन मॉडल Diana Gabdullina से प्रेरित है. ये रोबोट लोगों से बातचीत करने के साथ-साथ उनके नाम तक याद रख सकती है. रोबोट के पास कंपनी की भी जानकारी होगी. 

ये लोगों को कहानियां सुना सकती है. कस्टमर्स को व्यस्त रखने के लिए उनसे बातचीत भी कर सकती है. यहां तक की ये रोबोट कस्टमर्स के इमोशन भी डिटेक्ट कर सकती है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नई रोबोट यूजर्स के साथ सेल्फी भी क्लिक कर सकती है. इसका नाम Donna रखा गया है. Robo-C2 टिकटॉक पर काफी पॉपुलर है.

Advertisement
Advertisement