scorecardresearch
 

अब Swiggy करेगा ट्रेन में फूड डिलीवरी, IRCTC के साथ हुई पार्टनरशिप, सीट पर बैठे-बिठाए ऐसे मिलेगा फेवरेट खाना

Swiggy अब जल्द ही ट्रेन यात्रियों को उनकी पसंद के रेस्टोरेंट का खाना ट्रेन में प्रोवाइड कराएगी. इसके लिए Swiggy ने IRCTC के साथ पार्टनरशिप की है. अभी शुरुआत स्टेज में स्विगी चार स्टेशन पर खाना प्रोवाइड कराएगा. फूड डिलीवरी के लिए यूजर्स को IRCTC E-Catring पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा, उसके बाद वे अपना ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement
X
Swiggy की नई तैयारी, अब ट्रेन में भी करेगा डिलीवरी.
Swiggy की नई तैयारी, अब ट्रेन में भी करेगा डिलीवरी.

ट्रेन में सफर करने वालों को अब अपनी पसंद का खाना और अपनी फेवरेट दुकान से खरीदने का मौका मिलेगा. दरअसल, फूड डिलिवरी सर्विस ऐप Swiggy भारतीय रेल में यात्रा करने वालों को डिलीवरी करेगी. 

Advertisement

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों तक खाना पहुंचाने का है. इसके लिए एक पोर्टल का सहारा लेना होगा. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

IRCTC के साथ हुई पार्टनरशिप 

दरअसल, IRCTC ने बंडल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के पहले स्टेज में POC के तौर पार्टरनशिप हुई है. इसमें IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टेल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की सप्लाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: झटपट बुक हो जाएगी IRCTC पर Tatkal Ticket, बिना हड़बड़ी के मिलेगी कंफर्म सीट

इन स्टेशन के साथ की है शुरुआत 

शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू होगी. इसमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर , विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के नाम शामिल हैं. IRCTC ने इसकी घोषणा बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान की थी. इस पार्टनरशिप की बाद से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है.

Advertisement

Zomato के साथ पहले ही चुकी है पार्टनरशिप 

यह कोई पहली बार नहीं है, IRCTC ने जब किसी फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म के साथ पार्टरनशिप की हो. इससे पहले बीते साल अक्टूबर में Zomato के साथ पार्टनरशिप की थी. यह अलग -अलग स्टेशन पर प्री ऑर्डर फूड डिलिवरी सर्विस देता है. 

यह भी पढ़ें: Google CEO सुंदर पिचाई क्यों इस्तेमाल करते हैं 20 स्मार्टफोन? खुद बताई वजह

IRCTC e-catering पोर्टल से कैसे करें ऑर्डर 

IRCTC e-catering पोर्टल के जरिए यात्री आसानी से ट्रेन ट्रैवल के दौरान ऑर्डर कर सकते हैं. पैसेंजर को इसमें PNR नंबर एंटर करना होगा, इसके बाद उसे रेस्टोरेंट की वैरायटी नजर आने लगेगी. इसके बाद वह सिलेक्शन करके अपना फूड ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन है.

Live TV

Advertisement
Advertisement