गर्मी बहुत ज्यादा है. गर्मी से निजात पाने के लिए आप अपने घर में Cooler या AC का यूज कर सकते हैं. यहां पर आपको एक खास तरह के कूलर के बारे में बता रहे हैं. जिसे आप आसानी से दीवार पर टांग सकते हैं. यानी ये दिखने में किसी AC की तरह लगता है.
इस कूलर को AC की तरह रिमोट से ऑपरेट भी किया जा सकता है. इस कूलर को कुछ समय पहले Symphony ने लॉन्च किया था. इसका नाम कंपनी ने Symphony Cloud Cooler रखा है. इसे ऑनलाइन भी बेचा जा रहा है.
कंपनी का ये पहला कूलर है जिसे एसी की तरह दीवार पर टांगा जा सकता है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. ये आपके रूम को तुरंत ठंडा करने की कैपिसिटी रखता है.
Symphony Cloud Personal Cooler की कीमत
Symphony Cloud Personal Cooler को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon और Croma के अलावा फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि, कई साइट्स पर ये आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Amazon पर चल रही मेगा समर डेज सेल, सस्ते में मिल रहे AC और फ्रिज, कीमत 6,999 रुपये से शुरू
Symphony Cloud Personal Cooler को Croma पर लगभग 9,500 रुपये में बेचा जा रहा है. इसे आप 500 रुपये से कम की ईएमआई पर घर भी ला सकते हैं.
Symphony Cloud Personal Cooler के फीचर्स
Symphony Cloud Personal Cooler में 15 लीटर का पानी टैंक दिया गया है. इसको लेकर कंपनी ने बताया है कि इसका एवरेज कवरिंग एरिया 159.41 Sq. Ft का है. ये एवरेज 6 मीटर तक एयर को थ्रो कर सकता है.
इस कूलर में Electronic Humidity Control भी दिया गया है. इसमें 4-स्पीड कूलिंग फैन ऑटोमैटिकली स्विंग के साथ दिया गया है. इसमें एक अलार्म भी दिया गया जो टैंक में पानी कम होने पर एक्टिव होता है.