scorecardresearch
 

iPhone बनाने में TATA Group का होगा बड़ा रोल? कंपनी से डील पर चल रही बात

भारत में आईफोन पिछले कई साल से असेंबल हो रहे हैं. जल्द ही Tata ग्रुप इसकी असेंबलिंग शुरू कर सकता है. Tata ग्रुप और Wistron के बीच इस मामले में बातचीत चल रही है. दोनों कंपनियां मिलकर एक जॉइंट वेंचर शुरू कर सकती हैं. इस वेंचर के तहत भारत में टाटा और Wistron मिलकर आईफोन का असेंबलिंग करेंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Tata बनाएगा Apple iPhone?
Tata बनाएगा Apple iPhone?

दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार यानी भारत को लेकर टेक कंपनियों ने अपनी स्ट्रैटजी में काफी बदलाव कर दिया है. वैसे तो आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में पिछले कई साल से होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही मार्केट में भारत में मैन्युफैक्चर किए गए लेटेस्ट आईफोन आ जाएंगे. iPhone मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है. 

Advertisement

भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग के लिए Tata Group और ताइवान की Wistron Corp  के बीच बातचीत चल रही है. दोनों कंपनियां मिलकर एक जॉइंट वेंचर स्थापित कर सकती हैं, जहां Apple iPhone असेंबल किए जाएंगे. इसकी जानकारी ब्लूमबर्ग ने शुक्रवार को दी है. 

क्या है पूरा प्लान?

मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया है कि ये वेंचर Tata ग्रुप की टेक्नोलॉजी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नई कोशिश होगी. भारत में iPhone की असेंबलिंग साल 2017 में शुरू हो गई थी. भारत में Wistron और Foxconn दोनों ही आईफोन असेंबल करते हैं.

ऐपल चीन और ताइवान के बाहर अब भारत में असेंबली यूनिट्स तैयार कर रहा है. हालांकि, टाटा और Wistron के बीच चल रही बातचीत में ऐपल शामिल है या नहीं इसकी जानकारी नहीं है. 

इस प्लान को पूरा करने के दो रास्त हैं. या तो टाटा ग्रुप Wistron के इंडिया ऑपरेशन में इक्विटी खरीद सकता है या फिर दोनों कंपनियां मिलकर एक नया असेंबली प्लान्ट शुरू कर सकती हैं. डील से जुड़ी डिटेल्स अभी फाइनल नहीं हुई हैं. इस मामले में ऐपल, टाटा ग्रुप और Wistron किसी ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है. 

Advertisement

हाल में लॉन्च हुए हैं नए आईफोन

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो अगले दो से तीन महीने में मार्केट में भारत में असेंबल हुए ऐपल के लेटेस्ट फोन्स आ जाएंगे. Apple ने इस हफ्ते ही अपनी iPhone 14 सीरीज को लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी ने चार नए स्मार्टफोन iPhone 14, iPhone Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं.

कंपनी ने iPhone 14 सीरीज में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. डिजाइन, प्रोसेसर और कैमरा के मामले में ज्यादातर नई चीजें आपको iPhone 14 Pro सीरीज में देखने को मिलेंगी. इस सीरीज में कंपनी 48MP का कैमरा, A16 Bionic चिपसेट और नया डिस्प्ले दिया है. 

7 सितंबर को हुए लॉन्च इवेंट में ऐपल ने नए आईफोन्स के साथ Apple Watch सीरीज 8, SE और Watch Ultra लॉन्च की है. इसके अलावा कंपनी ने Airpods Pro भी लॉन्च किया है, जो नए फीचर्स के साथ आता है. जल्द ही ये सभी प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध होंगे.

Advertisement
Advertisement