scorecardresearch
 

Tata Neu हुआ लॉन्च, बिल भरने से लेकर फ्री IPL मैच तक हैं कई ऑफर, पेमेंट करने पर मिलेगा इनाम

Tata Neu Launch: टाटा ने अपना सुपर ऐप Tata Neu लॉन्च कर दिया है. इस ऐप में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. आप इस पर पेमेंट करने पर Neu Coins जीत सकते हैं, जिन्हें रिडीम किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें.

Advertisement
X
Tata Neu
Tata Neu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाटा ने लॉन्च किया Neu सुपर ऐप
  • क्या Amazon और Flipkart को देगा टक्कर?
  • ऐप में कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं

नमक से लेकर स्टील तक बनाने वाली कंपनी Tata ने अपना सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है. टाटा का सुपर ऐप Tata Neu लॉइव हो गया है. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. कंपनी इस ऐप के जरिए Amazon, Flipkart, Paytm और दूसरे सुपर ऐप्स को टक्कर देने वाली है. Tata Neu पर यूजर्स को कई सारी सर्विसेस मिलती हैं. UPI पेमेंट से लेकर होटल या फ्लाइट बुकिंग, ग्रॉसरी शॉपिंग समेत कई दूसरे ऑप्शन आपको यहां पर मिलेंगे. 

Advertisement

शॉपिंग करने पर यह ऐप Neu Coins रिवॉर्ड के तौर पर दे रहा है. एक Neu कॉइन की वैल्यू 1 रुपये के बराबर है, जिसे प्लेयर्स शॉपिंग में रिडीम कर सकते हैं. Tata Neu ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि, इस वक्त ऐप किन्हीं दिक्कतों से वजह से डाउनलोड नहीं हो पा रहा है. टाटा ने इस ऐप को पिछले हफ्ते अनाउंस किया था. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

मिलेंगी पेमेंट की सेवा 

Tata Pay की मदद से आप ब्रॉडबैंड, इलेक्ट्रिसिटी, गैस, लैंडलाइन, मोबाइल रिचार्ज और DTH रिचार्ज कर सकते हैं. Neu ऐप के साथ जुड़ने पर अब आपको UPI पेमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा. यानी टाटा पे के साथ यूपीआई का फीचर भी जुड़ गया है. इसकी मदद से कार्ड के जरिए पेमेंट, नेट बैंकिंग और UPI सर्विसेस मिलेंगी. 

Advertisement

इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस 

टाटा Neu ऐप पर आप इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं. इसमें इंस्टैंट पर्सनल लोन से लेकर डिजिटल गोल्ड, इंश्योरेंस और बहुत सी एक्सक्लूसिव स्कीम्स मिलती हैं. इस पर होम अवे सिक्योर प्लान, कार्ड फ्रॉड सिक्योर प्लान जैसी स्कीम भी मिलती हैं. 

फूड डिलीवरी

Tata Neu पर आपको फूड डिलीवरी का भी ऑप्शन मिलता है. इसमें टाटा के ताज ग्रुप के होटल्स के जरिए फूड ऑर्डर करने का ऑप्शन मिलेगा. टाटा के इस ऐप पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. इसमें Neu Coin दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप शॉपिंग के दौरान रिडीम कर सकते हैं. फिलहाल यह कॉइन्स Starbucks, Tata Play और यूटिलिटी बिल पेमेंट के लिए उपलब्ध है.

इस ऐप पर आपको Big Bakset, Croma, Tata CliQ, Westside और Tata 1Mg का भी एक्सेस मिलता है. यूजर्स TATA IPL मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Neu Quiz का जवाब देना होगा, जो Tata Neu इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की जाएंगे. इस तरह से यूजर्स मैच के टिकट जीत सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement