scorecardresearch
 

Tata Power पर हुआ साइबर अटैक, IT सिस्टम हुआ प्रभावित, मिला था इंटेलिजेंस इनपुट

Tata Power Cyberattack: शुक्रवार को टाटा पावर एक साइबर अटैक का शिकार हुई है. इसका असर कंपनी के आईटी सिस्टम पर पड़ा है. हालांकि, इसमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. कंपनी ने इसकी जानकारी BSE को एक फाइलिंग में दी है. पुलिस ने बताया है कि एक इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद दूसरी इलेक्ट्रिसिटी कंपनियों को भी सतर्क कर दिया है.

Advertisement
X
साइबर अटैक का शिकार हुई टाटा पावर
साइबर अटैक का शिकार हुई टाटा पावर

साइबर अटैक का शिकार आम आदमी ही नहीं बल्कि बड़ी बड़ी कंपनियां भी होती हैं. Tata Power के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. शुक्रवार को हुए एक साइबर अटैक में कंपनी का आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रभावित हुआ है और सिस्टम पर भी इसका असर पड़ा है. 

Advertisement

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Tata Power Company Limited पर साइबर अटैक हुआ है. इसका प्रभाव आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और कुछ आईटी सिस्टम पर पड़ा है. कंपनी ने यह जानकारी BSE फाइलिंग में दी है.

सिस्टम को किया जा रहा रिस्टोर 

Tata Power ने सिस्टम को रिस्टोर करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. सभी जरूरी ऑपरेशनल सिस्टम काम कर रहे हैं. कंपनी ने बताया कि बतौर सवाधानी पोर्टल और टच पॉइंट फेस कर रहे कर्मचारियों और कस्टमर्स के लिए रेस्ट्रिक्टेड एक्सेस और प्रिवेंटिव जांच शुरू कर दी गई है.

महाराष्ट्र पुलिस की साइबर विंग के अधिकारी ने बताया कि टाटा पावर और अन्य इलेक्ट्रिसिटी कंपनियों को लेकर एक इंटेलिजेंस इनपुट मिला था. मामले से जुड़ी सभी कंपनियों को अलर्ट कर दिया गया है. ये कंपनियां ऑडिट और फायरवॉल जांच कर रही हैं.

Advertisement

बिजली बिल पर चल रहा बड़ा खेल

साइबर अटैक का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई कंपनियों पर साइबर अटैक हो चुके हैं. वहीं बिजली बिल के नाम पर लोगों को ठगने की भी कोशिश लगातार हो रही है.

पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब साइबर ठगों ने लोगों को ठगने के लिए फर्जी बिजली बिल के लिंक शेयर किए हैं. अगर आपको भी वॉट्सऐप पर इस तरह का कोई लिंक आता है, जो उस पर क्लिक करने से पहले एक बार जांच जरूर कर लें.

कहीं ऐसा न हो कि आप जिस लिंक पर बिजली बिल भरने गए हों, वो आपका अकाउंट खाली कर दे. साइबर पुलिस ने भी लोगों को अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement