scorecardresearch
 

Taylor Swift के फैन्स ने बनाया रिकॉर्ड, इस्तेमाल किया इतना डेटा की कंपनी के खर्च हुए लाखों डॉलर

Taylor Swift ने इस महीने कई शो किए हैं. ये सभी शो टोरंटो में हुए हैं, जो उनके The Eras Tour का हिस्सा थे. 21 नवंबर को Rogers Centre में हुए शो में टेलर स्विफ्ट के फैन्स के डेटा यूज के तमाम रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. यूजर्स ने यहां पर कुछ ही वक्त में 7.4TB का डेटा इस्तेमाल कर डाला. इसके लिए टेलीकॉम कंपनी को अलग से इंतजाम भी करना पड़ा.

Advertisement
X
टेलर स्विफ्ट के शो में टूटा डेटा यूज का रिकॉर्ड (Photo: AP)
टेलर स्विफ्ट के शो में टूटा डेटा यूज का रिकॉर्ड (Photo: AP)

Taylor Swift के फैन्स के एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. इस रिकॉर्ड की वजह से Rogers 5G नेटवर्क को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. टेलर स्विफ्ट का ये शो कितना हिट रहा होगा, इसका अंदाजा आप इसमें इस्तेमाल हुए डेटा से लगा सकते हैं. 21 नवंबर को हुए इस इवेंट में कुछ ही देर में लोगों ने GB नहीं TB में डेटा खर्च कर दिया. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं Rogers Centre हुए टेलर स्विफ्ट के इवेंट की. इस इवेंट में रिकॉर्ड डेटा इस्तेमाल हुआ है. डेटा इस्तेमाल के मामले में ये Rogers Centre में हुआ अब तक का सबसे बड़ा इवेंट है. इसमें लोगों ने बड़ी संख्या में कंटेंट शेयरिंग और स्ट्रीम किया. 

लाखों फोटोज की गईं अपलोड  

इस रिकॉर्ड में कुल 7.4 टेराबाइट डेटा इस्तेमाल किया गया है. ये सारा मोबाइल डेटा है, जिसे टेलर स्विफ्ट के फैंस ने महज कुछ घंटों में खर्च कर दिया है. आसान भाषा में कहें, तो इतने डेटा का इस्तेमाल 1,82,000 फोटोज को अपलोड करने और 1600 घंटे के वीडियो स्ट्रीमिंग में खर्च होता है. 

यह भी पढ़ें: Airtel का सबसे सस्ता फैमिली प्लान, एक रिचार्ज में चलेंगे दो सिम, मिलेगा 105GB डेटा और फ्री कॉलिंग

द लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए Rogers को 80 लाख डॉलर (लगभग 67 करोड़ रुपये) खर्च करके अपने 5G नेटवर्क को अपग्रेड करना पड़ा. इसकी वजह से Rogers Centre में यूजर्स को बेहतर 5G नेटवर्क मिला.

Advertisement

यूजर्स को दी गई बेहतर सर्विस

कंपनी ने इसके लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल किया, जिससे यूजर्स को तीन गुना बेहतर 5G नेटवर्क मिले. जो कनेक्टिविटी यूजर्स को पूरे स्टेडियम में मिल रही थी, वो डाउनटाउन टोरंटो में लगे 33 टावर की कवरेज के बराबर थी. टेलर स्विफ्ट के फैन्स को उस दिन सामान्य के मुकाबले 2.7 गुना ज्यादा डाउनलोड स्पीड मिली है. वहीं अपलोड स्पीड भी बेहतर हुई थी. 

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान, जिसमें रोज मिलेगा 1GB डेटा और बहुत कुछ

उस दिन यूजर्स को जुलाई 2024 में हुए दिलजीत दोसांझ के इवेंट से 3.8 गुना ज्यादा अपलोड स्पीड मिली. Roger Centre में हुए दिलजीत दोसांझ के इवेंट में फैन्स ने 5.4TB डेटा इस्तेमाल किया था, जो उस वक्त का नया रिकॉर्ड था. बता दें कि टेलर स्विफ्ट Roger Centre में अपने The Eras Tour के तहत शो किया था. इसके तहत उन्होंने स्टेडियम में 14, 15, 16, 21, 22 और 23 नवंबर को शो किया था. 

इस मामले में Rogers के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, मार्क कैनेडी ने कहा, 'टेयर जब भी इवेंट में आती हैं, तो वो रिकॉर्ड्स तोड़ती हैं और टोरंटो में हुए शो में जो हुआ, वो भी कुछ अलग नहीं है. Rogers Centre में हमारे नेटवर्क पर किसी दूसरे इवेंट के मुकाबले टेलर स्विफ्ट के इवेंट्स की हर रात कहीं ज्यादा ट्रैफिक था.'

Live TV

Advertisement
Advertisement