scorecardresearch
 

Tech Wrap: Realme के सस्ते AC से लेकर RedRail ऐप तक, टेक वर्ल्ड की बड़ी हलचल!

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए-नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement

Realme TechLife ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला AC, 55 डिग्री गर्मी में भी करेगा काम, जानें कीमत

Realme ने भी अब Air Conditioner (AC) मार्केट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपना पहला Air Conditioner (AC) भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि इस नए कन्वर्टिबल AC को खास भारत की गर्मी के लिए डिजाइन किया गया है. Realme Air Conditioner को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा.  

Amazon Offer: 'स्मार्ट टीवी' के लिए खर्च करने होंगे 3,999 रुपये, कई आइटम पर मिल रही डील

नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर पुराने को स्मार्ट बनाने की, तो Amazon पर कई ऑफर मिल रहे हैं. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप सस्ते में टीवी खरीद सकते हैं. वहीं अपने टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए आपको सिर्फ 3,999 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement

चीनी गेम की बंपर कमाई, PUBG Mobile को छोड़ा पीछे, एक महीने में आया लगभग 2076 करोड़ रुपये का रेवेन्यू

मोबाइल गेम्स दुनियाभर में बंपर कमाई कर रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. मार्च 2022 में चीन के Tencent का मोबाइल गेमिंग सेगमेंट में दबदबा रहा है.  टेनसेंट के Honor of Kings ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस गेम का 96 परसेंट से ज्यादा रेवेन्यू सिर्फ चीन से आया है. वहीं हाल में भारत में बैन हुए गरीना फ्री फायर का टॉप 5 की लिस्ट में नाम तक नहीं है.

Flipkart Sale में बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे AC और वॉशिंग मशीन, 4,999 रुपये से शुरू है कीमत

Flipkart पर Big saving Days सेल शुरू हो गई है. इस सेल में आपको स्मार्टफोन, टीवी, AC और वॉशिंग मशीन पर भी ऑफर मिल रहे हैं. इस सेल में आप किफायती कीमत पर कई आइटम खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं डिस्काउंट के साथ आपको Flipkart Sale में बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन भी मिल रहा है.  

RedRail ऐप हुआ लॉन्च, आसानी से बुक होगा ट्रेन टिकट, जानिए यूज करने का तरीका

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए अब आपको एक और नया ऐप मिलेगा. Make My Trip ग्रुप की कंपनी RedBus ने मंगलवार को RedRail ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement