scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement

ये हैं 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, देखें लिस्ट
Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराता है. ये प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी के साथ भी आते हैं. फिलहाल हम यहां जियो के उन बेस्ट प्लान्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इन प्लान्स डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ और भी कई फायदे दिए जाते हैं.

Amazon से तेल-शैंपू और आलू-टमाटर खरीदने का ये है नया पता
Amazon ने शुक्रवार को घोषणा की कि कंपनी ने अपने दो ग्रॉसरी स्टोर्स- Fresh और Pantry को अब एक कर दिया है और इसे Amazon Fresh कहा जाएगा. ये मुख्य तौर पर एक ग्रॉसरी स्टोर है जिसे ग्रॉसरी आइटम्स और सब्जियों को खरीदा जा सकता है. Amazon Fresh स्टोर को 12 नवंबर को लाइव कर दिया गया है.

Advertisement

430W के हेवी साउंड आउटपुट के साथ  Xiaomi का नया साउंडबार जल्द होगा लॉन्च, जानें खास बातें
Xiaomi Soundbar 3.1ch की घोषणा ग्लोबल मार्केट के लिए कर दी गई है. लॉन्च से पहले कंपनी ने ट्विटर पर साउंडबार के कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया भी है. चीनी कंपनी के इस लेटेस्ट प्रोडक्ट में वन-टच NFC पेयरिंग सपोर्ट और 430W का मैक्जिमम आउटपुट ग्राहकों को मिलेगा. इस साउंडबार में Dolby Atmos सपोर्ट और वायरलेस सबवूफर भी दिया गया है.

WhatsApp में जल्द दस्तक दे सकते हैं ये 5 कमाल के फीचर्स, जानें इनके बारे में
WhatsApp जल्द ही अपने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर कई नए फीचर्स जारी कर सकता है. इन फीचर्स को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. ये एक वेबसाइट है जो वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है. इनमें से कुछ फीचर्स को बीटा यूजर्स को जारी भी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में.

लॉन्च से पहले ही Samsung के इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और तस्वीरें लीक, यहां जानें
Samsung Galaxy S21 FE को जनवरी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2022 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इस फोन को हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था और अब इसकी मार्केटिंग फोटोज ऑनलाइन लीक हो गईं हैं. इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स भी साथ में लीक हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन अलग-अलग रीजन के हिसाब से क्वॉलकॉम या Exynos प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें डिजाइन Galaxy S21 सीरीज जैसा ही होने की उम्मीद है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement