scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement

Google का नया फीचर आया भारत, ड्राइविंग करते हुए कॉल-मैसेज करना होगा आसान
गाड़ी चलाते वक्त किसी को मैसेज या कॉल करना काफी खतरनाक होता है. हालांकि, दुनियाभर में काफी लोग ऐसा करते हैं और खुद और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालते हैं. Google अब एक फीचर लेकर आया है जिससे यूजर्स के लिए कार चलाते वक्त कॉल रिसीव करना और मैसेज रिप्लाई करना थोड़ा आसान हो जाएगा.

Zebronics का नया फिटनेस बैंड 2,999 रुपये में लॉन्च, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट कर सकता है मॉनिटर
Zebronics Zeb-Fit2220CH फिटनेस बैंड को भारत में लॉन्च किया गया है. ये स्मार्टवॉच जैसा दिखाई देने वाला फिटनेस बैंड है. इस फिटनेस बैंड में ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल मॉनिटर करने के लिए SpO2 सेंसर दिया गया है. ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफाइड है.

Advertisement

Flipkart की स्मार्टफोन सेल, Xiaomi, Realme, Apple, Moto के फोन्स पर बंपर छूट
Flipkart पर स्मार्टफोन कार्निवल सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल की शुरुआत 16 अप्रैल से हुई थी और ये 20 अप्रैल तक जारी रहेगी. सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए 750 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ग्राहक सेल के दौरान कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं.

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए जारी किए ये दो नए फीचर्स, जानें इनके बारे में
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स जारी किए हैं. लेटेस्ट अपडेट के जरिए अब यूजर्स लार्ज इमेज और वीडियो प्रीव्यूज देख पाएंगे. इस नए अपडेट से डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर भी इंप्रूव हुआ है. यूजर्स को ये फीचर्स WhatsApp के लेटेस्ट 2.21.71 iOS वर्जन में मिलेंगे.

ये हैं Airtel के 250 रुपये से कम वाले प्रीपेड प्लान्स, कॉल-डेटा के अलावा Amazon Prime भी
Airtel अपने प्रीपेड ग्राहकों को ढेरों प्लान्स उपलब्ध करता है. ये प्लान्स अलग-अलग वैलिडिटी और फायदों के साथ आते हैं. फिलहाल हम यहां आपको कंपनी के 250 रुपये से कम में आने वाले कुछ बेस्ट प्लान्स के बार में बताने जा रहे हैं. इन प्लान्स में कॉल-डेटा के अलावा Amazon Prime और विंक म्यूजिक के फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे दिए जाते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement