scorecardresearch
 

WhatsApp के QR Code को शेयर करने लेकर Realme के नए फोन लॉन्च तक, टेक वर्ल्ड का ऐसा रहा हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
मोबाइल
मोबाइल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए-नए गैजेट्स के बारे में

यहां पर आप आज दिनभर की टेक से जुड़ी 5 बड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं. 

Advertisement

500 रुपये से भी कम में खरीदें ये Car Accessories, ड्राइविंग हो जाएगी आसान

काफी लोग अपनी कार को कस्टमाइज करना पसंद करते हैं. कार को अंदर या बाहर से कस्टमाइज किया जा सकता है. आप कई एक्सेसरीज की मदद से भी इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. अगर आप भी अपने कार में एक्सेसरीज लगाने की सोच रहे हैं तो यहां पर आपको 500 रुपये से भी कम में आने वाले एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं जो कार में होने चाहिए. 

30,000 रुपये से कम में लेना चाहते हैं 5 Star AC? ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स, लिस्ट में Split और Window दोनों शामिल

कई लोग बिजली महंगी होने की वजह से नया AC नहीं खरीदते हैं. ऐसे में आप 5 Star AC खरीद सकते हैं. 5 Star AC को खरीदने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप का बजट कम भी है फिर भी आप 5 Star AC खरीद सकते हैं.  30,000 रुपये से कम में भी 5 Star AC को खरीदा जा सकता है. यहां पर ऐसे ही 5 Star AC के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 30 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं. यानी आप बिना ज्यादा बिजली खर्च किए भी आराम से AC यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

Realme का नया स्मार्टफोन 12GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme ने अपना नया स्मार्टफोन V में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Realme V23 रखा है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 6.58-इंच की स्क्रीन और 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Realme V23 को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है.

WhatsApp के इस फीचर से बिना अपना नंबर शेयर किए कर पाएंगे चैट! QR Code से होगा काम

WhatsApp अभी यूजर को उनकी प्रोफाइल का QR कोड क्रिएट करने का ऑप्शन देता है. इससे यूजर प्रोफाइल का QR कोड क्रिएट करके इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं. इससे यूजर्स बिना आपके फोन नंबर के भी आप से आसानी से चैट कर सकते हैं. WhatsApp प्रोफाइल का QR कोड स्कैन क्रिएट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. 

Amazon दे रहा आपको 10 हजार रुपये जीतने का बंपर चांस, घर बैठे करें ये काम

Amazon पर Daily Quiz होता है. इसके जरिए कंपनी इनाम देती है. Amazon Daily Quiz के जरिए आप आज 10,000 रुपये का इनाम जीत सकते हैं. इसके लिए आपको आज यानी 17 अप्रैल 2022 को Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेना होगा. 

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement