scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement

OnePlus Nord 2 का डिजाइन आया सामने, 50MP कैमरे के साथ भारत में 22 जुलाई को होगा लॉन्च
OnePlus Nord 2 को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही कंपनी ने अपकमिंग फोन का डिजाइन शोकेस कर दिया है. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है. यहां दो लार्ज सेंसर और एक स्मॉल सेंसर दिखाई दे रहा है. ऐसा ही डिजाइन कुछ पुरानी लीक्ड रेंडर्स में भी देखने को मिला था.

WhatsApp में अब आपका डेटा होने जा रहा है और सेफ, कंपनी कर रही है इस खास फीचर की टेस्टिंग
WhatsApp ने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए नए फीचर्स को जारी किया है. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी अब क्लाउड में आपके बैकअप्स इंडिपेंडेंटली एन्क्रिप्ट कर रही है और इस फीचर को 2.21.15.5 एंड्रॉयड बीटा अपडेट पर देखा जा सकता है. फिलहाल वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन में बैकअप्स थर्ड पार्टी ऐप गूगल ड्राइव पर सेव होते हैं.

Advertisement

Amazon Prime डे सेल: iPhone 11, OnePlus 9 पर डील्स, लैपटॉप्स पर 35 हजार तक छूट
Amazon एनुअल प्राइम डे शॉपिंग इवेंट का आयोजन 26 जुलाई से 27 जुलाई के बीच करने जा रहा है. इस दो दिन चलने वाली सेल में प्राइम मेंबर्स को ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इस सेल में OnePlus, Xiaomi, Samsung, Apple, HP, Sony, Amazfit और Lenovo जैसी कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी.

Boult Audio का ये नया वायरलेस हेडसेट ANC सपोर्ट के साथ लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये
Boult Audio ने भारत में अपने नए ओवर-ईयर हेडफोन्स ProBass Anchor को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इसमें 30 दिन की बैटरी मिलेगी. साथ ही एक्स्ट्रा बेस और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलेगा.

Samsung का ये नया स्मार्टफोन भारत में 21 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
Samsung Galaxy M21 2021 Edition को भारत में 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी Amazon ने दी है. ई-कॉमर्स साइट पर इस अपकमिंग फोन के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार की गई है. ये नया फोन पिछले साल के Galaxy M21 की तुलना में अपग्रेडेड प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement