यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Google के Phone ऐप में आया नया कॉलर आईडी फीचर, लंबे समय से था लोगों को इंतजार
Google Phone ऐप पिछले कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है. Google Phone ऐप पहले सिर्फ Pixel और Android One डिवाइस के लिए उपलब्ध था. अब इस ऐप को कई Xiaomi और OnePlus जैसी कंपनियां भी अपने स्मार्टफोन में देने लगी है. अब इस ऐप में एक और यूजफुल फीचर को ऐड किया जा रहा है.
लॉकडाउन को देखते हुए Oppo ने स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर वॉरंटी बढ़ाई
भारत में अभी कोरोना का प्रकोप जारी है. इसको लेकर कई जगहों पर लॉकडाउन भी लगा दिया है. लोगों को भी इस कोरोना काल में घर से बिना कारण बाहर निकलने की सलाह नहीं दी जाती है. ऐसे में चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अपने प्रोडक्ट्स पर वॉरंटी बढ़ाने की घोषणा की है.
Vodafone Idea ने इन यूजर्स के लिए फ्री रिचार्ज देने का ऐलान किया है
Vodafone Idea (VI) ने कहा है कि भारत के 60 मिलियन लो इनकम यूजर्स को फ्री रिचार्ज दिया जाएगा. ये ऑफर एक बार के लिए ही है और इसे कंपनी ने कोरोना वायरस महमारी को देखते हुए शुरू किया है.
1 जून से Google Photos नहीं रहेगा फ्री, क्या पहले से स्टोर फोटोज का बैकअप लेना होगा?
Google Photos फीचर आपमें से कई लोग यूज करते होंगे. 1 जून से Google Photos यूज करने के पैसे लगेंगे. इस तरह की खबरें आप सुन और पढ़ रहे होंगे. लेकिन ये पूरी तरह से सही नहीं है. आइए बताते हैं.
Xiaomi स्मार्टफोन्स की वॉरंटी बढ़ाई जा चुकी है, कोरोना की वजह से कंपनी ने लिया फैसला
कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में इससे निपटने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से लोग घर से बिना किसी इमरजेंसी कारण के बाहर नहीं जा सकते हैं. ऐसे में Xiaomi ने अपने कस्टमर्स को राहत देते हुए अपने डिवाइस पर वॉरंटी बढ़ाने की घोषणा की है.