scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement

boAt Watch Xtend Review: 3,499 रुपये में Alexa सपोर्ट वाली स्मार्टवॉच
boAt ने पिछले महीने भारत में एक नई स्मार्टवॉच BoAt Watch Xtend को लॉन्च किया था. इसे Amazon से 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस अफोर्डेबल वॉच में बिल्ट-इन Alexa और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हमने इसे काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आपको बताने जा रहे हैं.

ऑनलाइन गेमिंग से हो सकती है कितनी कमाई? पॉपुलर प्लेयर ने दिया ये जवाब
India Today e-Mind Rocks: देश के सबसे बड़े यूथ समिट ‘इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स’ का आगाज 20 अगस्त से हुआ. यूथ समिट का शनिवार को दूसरा दिन था. इसमें एक सेशन ईस्पोर्ट्स पर रखा गया था. इस सेशन में आदित्य सावंत (गेमिंग वीडियो क्रिएटर) और विनीत कार्णिक (हेड ई-स्पोर्ट्स) ने हिस्सा लिया और इस उभरती इंडस्ट्री को लेकर अपनी बात रखी.

Advertisement

अगर आप करते हैं इस ऐप का इस्तेमाल, आपका WhatsApp अकाउंट हो सकता है ब्लॉक
अगर आप वॉट्सऐप की तरह दिखने वाली किसी भी ऐप इस्तेमाल करते हैं, जो ऑफिशियल वॉट्सऐप ना होकर पूरी तरह से कोई दूसरा ऐप हो तो आप ब्लॉक हो सकते हैं. ऐसा ही एक ऐप है WhatsApp Plus. अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत हटा डिलीट कर देना चाहिए. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका ओरिजनल वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है.

Redmi 10 Prime भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स
Redmi 10 Prime को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए हिंट शाओमी ग्लोबल VP मनु कुमार जैन ने एक क्रिप्टिक ट्वीट के जरिए दिया है. इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है. माना जा रहा है कि ये इस हफ्ते ग्लोबली लॉन्च हुए Redmi 10 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. आपको बता दें जैन के ट्वीट सीधे तौर पर फोन का नाम या लॉन्च डेट नहीं लिखा गया है. Redmi 10 Prime भारत में Redmi 10 सीरीज का पहला फोन होगा.

Realme का ये नया बजट स्मार्टफोन भारत में 23 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Realme C21Y को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है. इस फोन को भारत में 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें Realme C21Y को पिछले महीने वियतनाम में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement