scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement

DSLR में मिलने वाले इस कैमरा फीचर के साथ आ सकते हैं सभी iPhone 13 मॉडल्स
Apple के अगले iPhone लाइनअप iPhone 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है और हमेशा की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले अपकमिंग iPhone मॉडल्स को लेकर लीक्स और खबरें मिलनी शुरू हो गई हैं. DigiTimes की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल्स सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएंगे. मौजूदा लाइनअप में ये फीचर केवल सबसे महंगे मॉडल यानी iPhone 12 Pro Max में मिलती है.

ये हैं 3,000 रुपये से कम कीमत वाले फीचर पैक्ड स्मार्ट वॉच
भारत में अब स्मार्टवॉच की डिमांड काफी बढ़ गई है. कई लोग फिटनेस ट्रैक करने के लिए भी स्मार्टवॉच लेने की सोचते हैं. कई लोग जो पहली बार स्मार्टवॉच ले रहे होते हैं वो नए स्मार्टवॉच पर ज्यादा पैसै खर्च नहीं करना चाहते हैं. वो कम पैसे में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं. यहां पर आपको 3,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में आने वाले स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

Instagram का नया शॉपिंग फीचर Drops, खरीद सकेंगे नए प्रोडक्ट्स
Instagram एक नया शॉपिंग फीचर अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड कर रहा है. कंपनी ने इसे drops नाम दिया है. drops से ब्रांड्स अपने लेटेस्ट लॉन्च प्रोडक्ट्स का प्रचार कर सकेंगे. Instagram drops पर ब्रांड्स अपने आने वाले प्रोडक्ट्स को भी टीज कर सकते हैं.

POCO F3 GT भारत में इस समय होगा लॉन्च, आया टीजर, जानें क्या कुछ हो सकता है खास
POCO F3 GT को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. कंपनी ने टीजर जारी कर कंफर्म किया है कि POCO F3 GT स्मार्टफोन को देश में Q3 2021 में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया है कि ये फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा.

Google चला WhatsApp की राह? गूगल मैसेज ऐप में WhatsApp जैसे फीचर्स
Google ने अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप Google Messages में कई फीचर्स ऐड किए हैं. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए ये और भी कई फीचर्स ऐड कर रहा है. अब खबर आ रही है इसमें Apple iMessage के एक फीचर को जोड़ा जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement