Tecno ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Tecno Pova 5 और Tecno Pova 5 Pro की कीमत को कंफर्म कर दिया. जहां Pova 5 की शुरुआती कीमत 11999 रुपये है, वहीं Pro मॉडल की शुरुआती कीमत 14999 रुपये रखी है. दोनों ही स्मार्टफोन में कई अच्छे फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, बड़ा डिस्प्ले और कई पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया. साथ ही इसमें हाई रेजोल्यूशन का कैमरा सेटअप इस्तेमाल किया है. बताते चलें कि टेक्नो ने अपने इस स्मार्टफोन से बीते सप्ताह पर्दा उठाया था.
Tecno Pova 5 को सिर्फ एक मॉडल में पेश किया, जो 8GB RAM + 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया, जो Hurricane Blue, Mecha Black और Amber Gold हैं.
ये भी पढ़ेंः Oppo के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही 13 हजार तक की छूट, ऐसे पाएं ऑफर
Tecno Pova 5 Pro को दो वेरिएंट में पेश किया, जिनमें से एक वेरिएंट 8GB RAM व 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 14999 रुपये है. वहीं. दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM व 256GB internal storage मिलेगी, जिसकी कीमत 15999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन Silver Fantasy और Dark Illusion में लॉन्च किया है.
स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरर ने एक्सचेंज ऑफर का भी ऐलान किया, जिसमें पुराने फोन के एक्सचेंज करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही छह महीने के लिए No-Cost EMI का ऑप्शन देखने को मिलेगा. Tecno Pova 5
और Pova 5 Pro स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली Amazon पर 22 अगस्त से उपलब्ध होगा. ध्यान रखें कि लॉन्च ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए लिस्टेड है.
Tecno Pova 5 Pro के लुक्स की बात करें तो इस हैंडसेट में Nothing Phone (2) के जैसे डिजाइन का इस्तेमाल किया है. इस फोन के बैक पैनल पर LED lights दी है, जो अलग-अलग सिनेरियो के लिए कस्टमाइज की जा सकती है. इसमें गेमिंग, इनकमिंग कॉल्स, नोटिफिकेशन और लो बैटरी वॉर्निंग भी शामिल है. ध्यान रखें कि बेस मॉडल यानी Tecno Pova 5 में बैक पैनल पर नथिंग फोन 2 के जैसा LED lights का इस्तेमाल नहीं किया है.
Tecno Pova 5 में 6.78 inch FHD+ डिस्प्ले का है. टेक्नो के इस फोन में MediaTek Helio G99 6nm का इस्तेमाल किया है. इसमें बैक पैनल पर 50-megapixel AI Dual Camera का इस्तेमाल किया है. साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन 6,000mAh के साथ 45W के स्मार्ट चार्ज के साथ आता है.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp ने लॉन्च किया Screen Sharing, फोन पर दूसरों को समझाना होगा आसान
Tecno Pova 5 Pro में 6.78inch का FHD+ का डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है, जो बेहतर गेमिंग और स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस को अच्छा बनाता है. टेक्नो के इस फोन में Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसमें 8GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है.
कैमरा डिपार्टेमेंट की बात करें तो इसमें 50-megapixel AI डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 68W के फास्ट चार्जर के साथ आता है.