scorecardresearch
 

6,699 रुपये में लॉन्च हुआ नया फोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 6GB तक रैम

Tecno Spark Go 2024 भारत में लॉन्च हो गया है. इस हैंडसेट की इंट्रोडक्टरी कीमत 6699 रुपये रखी है. इस वेरिएंट में 3GB Ram (3GB वर्चुअल रैम एक्स्ट्रा) और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इस हैंडसेट में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स, 6.6-inch का डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. आइए इस किफायती फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Tecno Spark Go 2024 भारत में लॉन्च. (Photo: Amazon)
Tecno Spark Go 2024 भारत में लॉन्च. (Photo: Amazon)

Tecno ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो एक किफायती सेगमेंट का मोबाइल है. इस हैंडसेट का नाम Tecno Spark Go 2024 है. इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी, बड़ी डिस्प्ले और कई आकर्षक कलर वेरिएंट मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

दरअसल, Tecno Spark Go 2024 की इंट्रोडक्टरी कीमत 6699 रुपये है. इस वेरिएंट में 3GB Ram (3GB वर्चुअल रैम एक्स्ट्रा) और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसकी रेगुलर कीमत 7,499 होगी. हालांकि ये इंट्रोडक्टरी कीमत कब तक लागू रहेगी, उसकी कोई टाइम लाइन नहीं है. इसके अलावा दो अन्य वेरिएंट को भी लॉन्च किया है. हालांकि अभी उनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. 

Tecno Spark Go 2024 का डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट्स 

Tecno Spark Go 2024 में 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा और यह इस सेगमेंट का पहला फोन है. इस डिवाइस में Dynamic Port है, जो नोटिफिकेशन में मल्टीपल फंक्शन देता है. इस हैंडसेट में 6.6-inch LCD डिस्प्ले है, जो HD+ (720 × 1612) रेजोल्यूशन में आता है. इसमें पांडा स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलती है. 

ये भी पढ़ेंः Tecno ने पेश किया iPhone 15 जैसे फीचर वाला बजट फोन, मिलता है 32MP का सेल्फी कैमरा 

Advertisement

Tecno Spark Go 2024 का प्रोसेसर 

Tecno Spark Go 2024 में UniSoC T606 चिपसेट और Mali G57 GPU दिया है. इसमें 3GB RAM और 3GB Extended RAM का फीचर दिया है, जिससे यूजर्स जरूरत पड़ने पर 6GB Ram तक का एक्सपीरियंस कर सकेगा. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी और माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी मिलेगी. इसमें 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकेंगे. 

Tecno Spark Go 2024  का कैमरा सेटअप 

Tecno Spark Go 2024  में 13MP का रियर कैमरा सेटअप है, जो  f/1.8 aperture के साथ आता है. इसमें AI camera कैमरा भी मिलेगा. बैक पैनल पर डुअल LED Flash लाइट मिलेगी. यह फोन  8MP फ्रंट कैमरे के साथ आया है. 

ये भी पढ़ेंः आप तो यूज़ नहीं कर रहे एक्सपायरी फोन? ऐसे करें चेक

Tecno Spark Go 2024 की बैटरी और अन्य फीचर्स 

Tecno Spark Go 2024  के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी है, जो  10W के वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है. इसमें  USB Type-C चार्जिंग पोर्ट का यूज़ किया है. बेहतर ओडियो क्वालिटी के लिए DTS Audio का सेटअप मिलेगा. यह हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement