scorecardresearch
 

Apple Vision Pro पर कैसे चलेगा मैसेजिंग ऐप? सामने आया वीडियो, सेंड कर सकेंगे Text, स्टिकर और वीडियो

Apple Vision Pro पर मैसेजिंग ऐप कैसे काम करेगा? इसके जवाब में एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो Telegram के फाउंडर और CEO ने एक वीडियो शेयर किया. 43 सेकेंड के वीडियो में दिखाया है कि विज़न प्रो पर टेलीग्राम ऐप कैसे काम करेगा. साथ ही इस पर मैसेज, स्टिकर और ईमोजी आदि शेयर कर सकेंगे. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple Vision Pro पर ऐसा दिखेगा Telegram का इंटरफेस. (Photo: Telegram,@durov)
Apple Vision Pro पर ऐसा दिखेगा Telegram का इंटरफेस. (Photo: Telegram,@durov)

Apple इस साल Apple Vision Pro पर से पर्दा उठा चुकी है. कंपनी को उम्मीद है कि यह विजन प्रो साल 2024 तक अमेरिकी बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. इसके अलावा Apple ने कई ऐप डेवलपर्स को कहा है कि वह उनके मिक्स रिएलिटी हैडसेट के लिए न्यू ऐप बिल्ड करें. 

Advertisement

इस दिशा में एक मैसेजिंग ऐप ने पहल की है. WhatsApp के राइवल Telegram का एक अलग ऐप तैयार हो रहा है, जो Apple Vision Pro पर काम करेगा. यह ऐप कैसे काम करेगा, इसका एक वीडियो सामने आया है. 

iOS से लेकर Windows तक पर Telegram मौजूद 

दरअसल, टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. इसमें iOS, MacOS, Android और Windows प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. अब यह App जल्द ही Apple Vision Pro के लिए उपलब्ध हो सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल डेट का ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ेंः Telegram के जरिए इन्वेस्टमेंट और डायमंड पार्टनर का तमगा... ऐसे अंजाम दी गई 2.46 करोड़ की धोखाधड़ी

फाउंडर ने शेयर किया वीडियो  

दरअसल, टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरूव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर ही एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डेमो दिखाया है कि कैसे टेलीग्राम Apple Vision Pro पर काम करेगा. Telegram का यह ऐप नए Vision OS App पर उपलब्ध होगा. 

Advertisement

Vision Pro पर कैसे काम करेगा Telegram 

यह वीडियो Telegram पर मौजूद है. वीडियो के अंदर टेलीग्राम ऐप को ट्रांसल्युसेंट डिजाइन में दिखाया है, ट्रांसल्युसेंट का मतलब है, जिसके आर-पार देखा जा सकता है.  VisionOS App के अंदर एक साइडबार भी है, जहां सभी कंवर्शेसन को देखा जा सकता है. इस वीडियो का सबसे मजेदार पार्ट्स वो है, जब App का आइकन एक पॉपअप के रूप में आगे की तरफ आता है. 

कर पाएंगे चैटिंग और भेज सकेंगे वीडियो-इमोजी

Vision Pro यूजर्स टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही वह दूसरों के साथ चैटिंग भी कर सकेंगे. यहां वे टेलीग्राम पर वीडियो, ऑडियो और इमोजी आदि सेंड कर सकेंगे. इसमें वर्चुअल की बोर्ड भी इस्तेमाल करने को मिल सकता है. Vision Pro पर आइकन को विजुअली क्लिक करने का ऑप्शन मिलेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement