scorecardresearch
 

रियल लाइफ विक्की डोनर? Telegram CEO का खुलासा, '12 देशों में हैं उनके 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे'

Telegram CEO 100 Kids Claim: टेलीग्राम से CEO Pavel Durov के एक खुलासे की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. Pavel ने Telegram पर एक पोस्ट में बताया है कि 12 देशों में उनके 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं. उन्होंने स्पर्म डोनेशन को लेकर भी अपनी पोस्ट में बात की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला जिस पर हो रही है चर्चा.

Advertisement
X
Telegram CEO Pavel Durov (फाइल फोटो)
Telegram CEO Pavel Durov (फाइल फोटो)

Telegram मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के CEO और को-फाउंडर ने एक बड़ा खुलासा किया है. Pavel Durov ने हाल में ही अपनी पर्सनल जानकारी लोगों से साझा की है. उन्होंने बताया कि वो 100 से ज्यादा बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं. Pavel ने ये जानकारी टेलीग्राम पर अपने फॉलोअर्स के साथ साझा की है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि वो 100 से ज्यादा बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं, जो 12 देशों में मौजूद हैं. इस पोस्ट में Pavel ने बताया है कि किस तरह से वो स्पर्म डोनेशन के जरिए 'बायोलॉजिकल पिता' बने. उन्होंने जानकारी दी है कि 15 साल पहले उनकी शुरुआत कैसे हुई, जब उनके एक दोस्त ने मदद मांगी. 

कैसे हुई स्पर्म डोनेट करने की शुरुआत?

उन्होंने बताया कि उनके एक दोस्त और उसकी पत्नी ने एक क्लिनिक पर उनसे स्पर्म डोनेट करने के लिए कहा, क्योंकि फर्टिलिटी की दिक्कत की वजह से वे माता-पिता नहीं बन पा रहे थे. शुरुआत में Pavel को ये मजाक लगा, लेकिन बाद में उन्हें इसकी गंभीरता का एहसास हुआ.

यह भी पढ़ें: Telegram पर आया पार्ट टाइम जॉब का मैसेज, खाते से उड़ा लिए 61 लाख रुपये, यहां जानें पूरा मामला?

Advertisement

Pavel ने बताया कि क्लिनिक पहुंचने पर उन्होंने पता चला कि वे हाई-क्वालिटी के डोनर हैं, जिसके बाद उन्होंने स्पर्म डोनेशन प्रक्रिया में हिस्सा लेने का फैसला किया. Pavel ने बताया कि उन्होंने स्पर्म डोनेशन बंद कर दी है, लेकिन IVF क्लिनिक के पास अभी भी उनका फ्रोजन स्पर्म है, जो परिवारों के लिए उपलब्ध है. 

टेलीग्राम पर दी है जानकारी

Durov ने कहा, 'इसमें रिस्क जरूर है, लेकिन मुझे डोनर होने का कोई पछतावा नहीं है. हेल्दी स्पर्म की कमी एक गंभीर समस्या है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने इसे कम करने में अपने हिस्सा का काम किया है.' उन्होंने बताया कि ये बात साझा करने की मुख्य वजह लोगों को डोनेशन के लिए बढ़ावा देना है. 

यह भी पढ़ें: Telegram दे रहा फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, लेकिन आपको क्यों नहीं लेना चाहिए?

Pavel

39 साल के Pavel Durov दुबई में रहते हैं और उन्हें रूस के सबसे बड़े सोशल मीडिया नेटवर्क Vkontakte को बनाने के लिए जाना जाता है. इस नेटवर्क को उन्होंने 22 साल की उम्र में बनाया था. Pavel के इस खुलासे बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. एलॉन मस्क ने भी इसे 'चेंगेज खान' से जोड़ते हुए कमेंट किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement