scorecardresearch
 

Telegram CEO की गिरफ्तारी सही या गलत? एलॉन मस्क, एडवर्ड स्नॉडेन ने कही ये बात

Telegram फाउंडर की गिरफ्तारी का खबर पूरी दुनिया में फैल गई. इस गिरफ्तारी के बाद Elon Musk, Edward Snowden समेत टेक जगत के दिग्गज लोगों ने पोस्ट किए. कई लोगों ने इस गिरफ्तारी की आलोचना की और मानवाधिकारों का हनन बताया. फ्रांस पुलिस ने पावेल ड्यूरोव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है.

Advertisement
X
Telegram CEO Pavel Durov (Courtesy: Reuters)
Telegram CEO Pavel Durov (Courtesy: Reuters)

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Telegram के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को शनिवार को फ्रांस के एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से इस गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगी. Elon Musk, Edward Snowden समेत दुनिया की बड़ी टेक जगत की दिग्गज कंपनियों के मालिक और CEO ने इस पर अपनी राय दी और इस गिरफ्तारी का भी विरोध किया. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस पुलिस ने पावेल ड्यूरोव पर गंभीर आरोप लगाए गए , जो अगर सही साबित होते हैं तो उन्हें मैक्सिमम 20 साल तक की सजा हो सकती है. उनकी यह गिरफ्तारी एक पुलिस जांच के तहत की गई है, जिसमें पाया है कि यह ऐप अपनी मॉडरेटर की भूमिका निभाने में असफल रहे और इस पर कई आपराधिक एक्टिविज मिली हैं. 

कब छोड़ा था रूस, ये थी वजह 

पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी की खबर पूरी दुनिया में जंगल की आग की तरह फैली. फैले भी क्यों ना वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 120वें स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2014 में रूस को छोड़ दिया था, क्योंकि वहां की सरकारी उनपर विपक्षी पार्टीज के ग्रुप को बंद कराने के लिए दबाव बना रही थी. अब वे दुबई में रहते हैं और उनके पास दो देशों की नागरिकता है, जिसमें फ्रांस और UAE का नाम शामिल है. 

Advertisement

Elon Musk ने भी किया पोस्ट 

TESLA CEO Elon Musk ने अपने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तारी पर रिएक्शन देते हुए एक पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट में सबसे ऊपर #FreePavel का इस्तेमाल किया है और उसके बाद एक 1 मिनट से ज्यादा का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पावेल ड्यूरोव है. 

Edward Snowden ने किया गिरफ्तारी का विरोध 

पूर्व NSA व्हिसलब्लोअर Edward Snowden ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है और इस गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, पावेल ड्यूरोव  की गिरफ्तारी मानव अधिकार पर हमला है. मुझे हैरानी और गहरा दुख है कि मैक्रॉन निजी संचार तक पहुंच बनाने के लिए गिरफ्तार कर रहे हैं. यह न केवल फ्रांस, बल्कि दुनिया को शर्मसार करता है. 

अमेरिकी एंटरप्रेन्योर ने भी की आलोचना 

अमेरिकी एंटरप्रेन्योर बालाजी श्रीनिवासन ने भी फ्रांस सरकार के इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा, वह क्राइम से ज्यादा दूसरी चीजों पर ज्यादा कंट्रोल करना चाहते हैं. 

 

फ्रांस पर उठाए सवाल 

कंप्यूटर साइंटिस्ट और लेखक Paul Graham ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया और इस गिरफ्तारी पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि इसको मानना बहुत ही मुश्किल है कि एक देश जिसे स्टार्टअप हब बना रहे हैं और उसी देश में टेलीग्राम CEO को गिरफ्तार किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement