scorecardresearch
 

Telegram दे रहा फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, लेकिन आपको क्यों नहीं लेना चाहिए?

Telegram Premium Subscription Free: क्या आप फ्री में टेलीकॉम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हासिल करना चाहते हैं? कंपनी इन दिनों एक खास ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. हालांकि, इसके लिए आपको एक शर्त पूरी करनी होती है. ये शर्त ऐसी है, जिसकी वजह से शायद आप फ्री मिल रहा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ना लेना चाहेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Telegram फ्री दे रहा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
Telegram फ्री दे रहा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

Telegram ने एक खास सर्विस का ऐलान किया है, जिसमें यूजर्स को फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म को प्राइवेसी फोकस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए जाना जाता है. कंपनी ने हाल में ही पीयर-टू-पीयर लॉगइन प्रोग्राम का ऐलान किया है, जिसमें हिस्सा लेकर यूजर्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. 

Advertisement

हालांकि, इसके लिए उन्हें अपना फोन नंबर देना होगा, जिसका इस्तेमाल लॉगइन कोड SMS भेजने में इस्तेमाल किया जाएगा. एक बार जब आप इस प्रोग्राम को चुनते हैं, तो टेलीग्राम आपके नंबर का इस्तेमाल 150 SMS तक भेजने में करेगा. इसे बदले कंपनी कंज्यूमर्स को एक महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री देगी. 

Telegram के इस ऑफर में क्या है?

फिलहाल इस सर्विस को सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया है. ये सर्विस चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रही है, जो सीमित रीजन में उपलब्ध है. ध्यान रहे कि अगर SMS भेजने के लिए कोई चार्ज लागू होता है, तो इसका खर्च यूजर्स को उठाना होगा. टेलीग्राम इसके लिए कोई चार्ज नहीं देगा. 

यह भी पढ़ें: Telegram पर आया पार्ट टाइम जॉब का मैसेज, खाते से उड़ा लिए 61 लाख रुपये, यहां जानें पूरा मामला?

Advertisement

अब सवाल है कि इसमें चुनौती क्या है. शुरुआत में ये सर्विस काफी आकर्षक लगती है, जिसका इस्तेमाल करके हम पैसे बचा सकते हैं और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. टेलीग्राम ने साफ किया है कि आपका नंबर रिसीवर को नजर आएगा, जब उसे OTP सेंड किया जाएगा. 

क्या आप उठाएंगे ये रिस्क?

टेलीग्राम ने टर्म एंड कंडीशन पेज पर इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने साफ किया है कि वो रिसीव की तरफ से किसी भी तरह की असुविधा, दुर्व्यवहार या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी. आसान भाषा में कहें तो आपका नंबर किसी अनजान शख्स के हाथ लग सकता है. इसकी वजह से आपको बहुत से स्पैम कॉल्स और SMS आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Telegram-WhatsApp के भरोसे क्यों? शेयर चुनने का ये बेस्ट तरीका, 10 मिनट में बनिए मार्केट एक्सपर्ट!

इसके अलावा दूसरी बड़ी दिक्कत SMS चार्ज है. यानी आपके नंबर से SMS भेजने पर जो भी चार्ज कटेगा, उसका खर्च आपको ही उठाना होगा. इसके लिए टेलीग्राम आपको कोई मदद नहीं देगा. अगर आपको अपने नंबर के लीक होने और SMS चार्ज की फिक्र नहीं है, तो आप इस प्लान पर विचार कर सकते हैं. बता दें कि टेलीकॉम प्रीमियम के लिए मंथली 179 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement