scorecardresearch
 

Tesla AI Day: इंसानों जैसा रोबोट, सेल्फ ड्राइविंग कार और बहुत कुछ ला रहे Elon Musk!

Tesla AI Day 2022: टेस्ला एक बेहद दिलचस्प प्रोडक्ट इस साल पेश कर सकती है. वैसे इस प्रोडक्ट के बारे में कंपनी ने पिछले साल ही बता दिया था, लेकिन इस बार हमें ये वास्तव में देखने को मिल सकता है. हम बात कर रहे हैं Tesla Humanoid Optimus की, जो इंसानों के कई काम कर सकेगा. आइए जानते हैं टेस्ला और क्या क्या लॉन्च करेगी.

Advertisement
X
Tesla AI Day पर क्या होगा खास?
Tesla AI Day पर क्या होगा खास?

Tesla को हम उसकी इलेक्ट्रिक कार्स के लिए जानते हैं. इस साल 30 सितंबर को Tesla AI Day का आयोजन होगा. AI Day इवेंट में कंपनी कई बड़े ऐलान करती है. ये घोषणाएं सिर्फ कार से जुड़ी नहीं होती हैं, बल्कि इसमें कंपनी फ्यूचर के प्लान्स को भी रिवील करती है. इस बार का इवेंट खास हो सकता है, क्योंकि इसे लेकर जो कयास हैं वो बेहद दिलचस्प हैं. 

Advertisement

इस इवेंट को आप दूसरे टेक कंपनियों के वार्षिक इवेंट जैसा समझ सकते हैं. जैसे ऐपल हर साल एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करता है. उसकी तरह से Tesla के इस इवेंट में आपको कई मेगा प्रोजेक्ट्स और दूसरे प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी. आइए जानते हैं इस बार के इवेंट में क्या खास हो सकता है. 

Optimus 

अगर आप साई-फाई मूवीज के फैन होंगे, तो इसे नाम से परिचित होंगे. पिछले साल के AI Day इवेंट में Optimus ने खूब वाहवाही लूटी थी, जबकि उस वक्त ये महज एक परिकल्पना था. इस बार हमें ये प्रोडक्ट वास्तविक रूप में देखने को मिल सकता है. इसके फ्यूचरेस्टिक डिजाइन के अलावा इसकी चर्चा की वजह ह्यूमनॉइड होना भी है. 

ये रोबोट इंसानों वाले काम कर सकेगा. इसकी लंबाई 5 फुट 8 इंच होगी और ये 45 पाउंड का वजन उठा सकेगा. साथ ही ये डेडफिल्टिंग भी कर सकेगा. इसके अलावा ये रोबोट्स फैक्ट्री के कई काम कर सकेंगे. 

Advertisement

कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च

ह्यूमनॉइड के अलावा टेस्ला सेल्फ ड्राइविंग कार पर भी कोई ऐलान कर सकती है. हालांकि, कंपनी पहले भी इस टॉपिक से जुड़े कई वादे कर चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ भी रिलीज नहीं किया है.

साथ ही हमें Tesla Cyber Truck, Tesla Supercharger V4, Dojo chip और रोबोट टैक्सी देखने को मिल सकती है. साइबर ट्रक भी एलॉन मस्क पहले दिखा चुके हैं. इस बार देखना होगा वो क्या कुछ खास करने वाले हैं. अभी तक इस मॉडल का मास प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement