Tesla CEO एलॉन मस्क ने अपना नया प्रोडक्ट इंट्रोड्यूस कर दिया है. कंपनी ने Robotaxi को पेश किया है, जो एक ड्राइवरलेस कार है. इस कार का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. हालांकि, मस्क ने We, Robot इवेंट में इसका सिर्फ प्रोटोटाइप इंट्रोड्यूस किया गया है. ये कंपनी की नई रोबोटैक्सी है.
कंपनी ने कैलिफोर्निया के बरबैंक में चल रहे इवेंट 'We, Robot' में इस कार को पेश किया है. इसका प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू हो सकता है. इसकी कीमत का भी हिंट इवेंट में दिया गया है. Tesla की इस कार की कीमत 30 हजार डॉलर (लगभग 25 लाखर रुपये) से कम होगी.
इस मौके पर एलॉन मस्क खुद एक प्रोटोटाइप को लेकर स्टेज पर पहुंचे थे. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस इवेंट की जानकारी शेयर की है. मस्क ने लिखा, 'हमने एक फ्यूचरिस्टिक वर्ल्ड को क्रिएट किया है. 'Elon Musk ने बताया कि उनकी सेल्फ ड्राइविंग साइबरकैब लगभग 30 हजार डॉलर की कीमत पर आएगी. इसका प्रोडक्शन 2026 में शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: Tesla के We Robot इवेंट में रोबोटिक्स का भव्य प्रदर्शन
ये कीमत कंपनी की मौजूदा कार Tesla Model 3 से कम है. मॉडल 3 की कीमत 42000 डॉलर है. संभव है कि Tesla कार की लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत में इजाफा कर दे. कंपनी पहले भी ऐसा कर चुकी है. इसका एक उदाहरण CyberTruck है. कंपनी ने इसे 50 हजार डॉलर से कम कीमत पर लॉन्च करने की बात कही थी, लेकिन लॉन्च के वक्त इसका प्राइस 80 हजार डॉलर पहुंच गया.
Tesla ने 'We, Robot' इवेंट में नई रोबोवैन को भी पेश किया. ये एक ऐसी वैन है जो बिना ड्राइवर के चलेगी और पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी. Robovan एक मिनी बस की तरह दिखती है, जिसमें न स्टीयरिंग होगी और न ही पैडल. ये Tesla की फ्यूचर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी और इसे ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Tesla Optimus रोबोट से उठा पर्दा, Elon Musk ने बताया कितनी होगी कीमत
Tesla CEO, एलॉन मस्क ने बताया कि Robovan कंपनी के फ्यूचर विजन का बड़ा हिस्सा है, जिसमें गाड़ियां खुद से चलेंगी. इस वैन में एक साथ 20 लोगों के बैठाने की क्षमता होगी. इसका इस्तेमाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हो सकेगा. Tesla का दावा है कि Robovan से यात्रा करना सामान्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी सस्ता होगा.
इसमें सफर करना न केवल किफायती होगा, बल्कि आरामदायक भी होगा. एलॉन मस्क ने बताया कि रोबोवैन का डिजाइन तैयार हो चुका है, लेकिन इसे सड़कों पर कब उतारा जाएगा, इसका अभी कोई निश्चित समय नहीं बताया गया है.