वो दिन दूर नहीं जब हमें मार्केट में इंसानों जैसे रोबोट्स यानी Humanoids (ह्यूमनॉइड) देखने को मिलेंगे. वैसे तो ह्यूमनॉइड पर तमाम कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन जिनका काम दिखा रहा है उस लिस्ट में Tesla शामिल है. टेस्ला ने पिछले साल अपना पहला ह्यूमनॉइड Tesla Bumblebee पेश किया था.
इस साल की शुरुआत में कंपनी ने नया ह्यूमनॉइड पेश किया था. अब कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं, जिसके बाद ये ह्यूनॉइड काफी ज्यादा एक्टिव हो गया है. ब्रांड ने अपना पहला प्रोडक्ट पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने इस साल मार्च में Optimus Gen 1 को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने Optimus Gen 2 को लॉन्च किया है.
इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं. Tesla ने नए Optimus Gen 2 में नए Actuators और Sensor दिए हैं. इसमें 2-DoF Actuated नेक दी गई है. Tesla ने अपने नए रोबोट को नया हाथ, पैरों के लिए नए सेंसर और दूसरे अपडेट्स जोड़े हैं. इन अपडेट्स के बाद टेस्ला का ह्यूमनॉइड पहले से ज्यादा बेहतर काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें- साल 2023 के सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट, 1 सेकेंड से कम में हो जाते हैं हैक
साथ ही इस रोबोट का वजन 10 किलोग्राम कम हुआ है. कंपनी का कहना है कि वजन कम करने के लिए फीचर्स में कोई भी कटौती नहीं की गई है. Tesla Optimus Gen 2 बेहतर बैलेंस और फुल बॉडी कंट्रोल के साथ आता है. इस रोबोट का बैलेंस इतना बेहतर है कि ये स्क्वाट्स लगा सकता है.
कंपनी ने इसमें 11 DoF ब्रैंड न्यू हैंड्स दिए गए हैं, जो पहले वाले वर्जन के मुकाबले काफी तेज हैं. ये रोबोट अपनी उंगलियों को भी आसानी से घुमा सकता है. बेहतर रिजल्ट के लिए Tactile सेंसिंग का इस्तेमाल सभी उंगलियों में किया गया है. इसका फायदा ये होगा कि रोबोट कुछ भी होल्ड करेगा तो उसका अंदाजा लगा सकेगा.
ये भी पढ़ें- AI का खौफनाक अवतार! महिलाओं की फोटो से कपड़े हटा रहे ऐप्स, खूब हो रहा प्रचार
कुल मिलाकर ह्यूमनॉइट का परफेक्ट मॉडल तैयार करने में अभी वक्त लगेगा, लेकिन ये मॉडल पिछले वर्जन के काफी बेहतर है. हमने तमाम मूवीज में इस तरह के कॉन्सेप्ट को देखा है, जहां इंसान अपने काम के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल करते हैं. ये रोबोट्स भी ऐसे ही दिन के लिए तैयार किए जा रहे हैं.
हालांकि, इन्हें रियल लाइफ में लोगों तक पहुंचने में वक्त लगेगा. Tesla Bot को लेकर कंपनी ने अपने पेज पर कुछ जानकारी दी है. कंपनी ने बताया है कि इनका निर्माण जनरल पर्पज के लिए जा रहा है. ये ऑटोनोमस रोबोट्स बोरिंग और रिस्क वाले उन सभी काम को कर सकेंगे, जो इंसान नहीं करना चाहता है.