scorecardresearch
 

जब रोबोट बना इंसान का दुश्मन... Tesla फैक्ट्री में इंजीनियर पर हमले की दहला देने वाली आई डिटेल

Tesla Robot attack Engineer: तमाम बड़ी फैक्ट्रियों में ज्यादा प्रोडक्शन और बेहतर क्वालिटी के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार ये रोबोट्स हादसे की वजह बन जाते हैं. हाल में ऐसे एक हादसे का खुलासा हुआ है, जो टेस्ला की फैक्ट्री में हुआ था. मामला पुराना है, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Tesla फैक्ट्री में रोबोट ने किया इंजीनियर पर हमला
Tesla फैक्ट्री में रोबोट ने किया इंजीनियर पर हमला

Tesla की फैक्ट्री में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर रोबोट ने हमला कर दिया. इस हादसे में इंजीनियर बुरी तरह से घायल हुआ था. इंजीनियर पर एक मैलफंक्शनिंग रोबोट ने हमाल किया था, जिसे ऐलुमिनियम पार्ट्स को उठाने के लिए डिजाइन किया गया था. ये हादसा Tesla की गीगा टेक्सास फैक्ट्री में हुआ था. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो रोबोट ने इंजीनियर पर पीछे से हमला किया था, जिसमें उसकी पीठ और हाथ में चोट आई थी. ये हादसा दो साल पहला साल 2021 में हुआ था, जिसका खुलासा अब हुआ है. इसकी जानकारी इंजरी रिपोर्ट में हुई है. 

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर रोबोट के टास्क के लिए सॉफ्टवेयर को प्रोग्राम कर रहा था. फैक्ट्री में दो रोबोट्स को मेंटेनेंस की वजह से डिसेबल किया गया था, जबकि तीसरा एक्टिव था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. पीड़ित इंजीनियर को बाएं हाथ पर चोट आई थी. हालांकि, इस मामले में Tesla ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. 

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ये हादसा हुआ तो दो कर्मचारी वहां मौजूद थे, जिन्होंने ने इस भयानक मंजर को देखा. रोबोट ने जिस तरह से हमला किया, उसे ऐसा ऐलुमिनियम पार्ट्स को उठाने के लिए डिजाइन किया गया था. रोबोट ने पहले इंजीनियर को उठा लिया और फिर अपने पंजे से उसकी पीठ और हाथ को जकड़ लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Tesla ने पेश किया Optimus Gen 2 रोबोट, डांस करने से लेकर स्क्वाट्स लगाने तक करेगा कई काम

Texas फैक्ट्री में साल 2021 या 2022 में इसके अलावा कोई दूसरा रोबोट संबंधी हादसा देखने को नहीं मिला है. OSHA (यूएस ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन) में सब्मिट की गई इंजरी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गीगा टेक्सास फैक्ट्री में इंजरी रेट ज्यादा है. 

क्या कहती है रिपोर्ट?

पिछले साल इस फैक्ट्री में 21 से 1 वर्कर घायल हुआ है. मौजूदा और पूर्व Tesla कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी कंस्ट्रक्शन, मेंटेनेंस और ऑपरेशन में अक्सर लापरवाही करती है, जिसकी वजह से कर्मचारियों पर खतरा बना रहता है. 

ये भी पढ़ें- AI का खौफनाक अवतार! महिलाओं की फोटो से कपड़े हटा रहे ऐप्स, खूब हो रहा प्रचार

रोबोट्स का इस्तेमाल फैक्ट्रियों में बढ़ रहा है, जिससे काम में तेजी लाई जा सके. रोबोट्स की मदद से ना सिर्फ फैक्ट्री में प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकता है बल्कि काम की क्वालिटी बेहतर होती है. हालांकि, इसके लिए रोबोट्स को समय पर अपडेट करने के साथ उनके मेंटेनेंस का खास ख्याल रखना होता है. कई बार फैक्ट्रियों में लापरवाही की जाती है, जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement