scorecardresearch
 

Twitter पर लीक हुई लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी The Flash, मुफ्त में देखने लगे लाखों लोग

Twitter पर लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी The Flash को अपलोड कर दिया. इस फिल्म को 15 जून को रिलीज किया है. इस ट्वीट में कुछ समय में लाखों की संख्या में व्यूज आ गए. बताते चलें कि एलोन मस्क द्वारा कमान संभालने के बाद कुछ नए अपडेट जारी किए हें, जिसमें 2 घंटे का वीडियो अपलोड करने भी शामिल है.

Advertisement
X
Twitter पर लीक हुई The Flash मूवी.
Twitter पर लीक हुई The Flash मूवी.

Twitter की कमान एलोन मस्क द्वारा संभालने के बाद उसमें कई नए अपडेट आ चुके हैं. इनमें से एक नया अपडेट बड़े वीडियो अपलोड करने का भी है. Twitter यूजर्स अब 2 घंटे का वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं. इस लेटेस्ट फीचर का फायदा उठाते हुए एक यूजर्स ने लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी The Flash को अपलोड कर दिया. 

Advertisement

The Flash नाम की यह फिल्म 15 जून को रिलीज हुई और 11 दिन के अंदर ही यह फिल्म HD Quality में लीक हो गई. कुछ समय के अंदर ही इस फिल्म को लाखों व्यू मिल गए. यह फिल्म डाउनलोड के भी उपलब्ध थी.  

Twitter ने उठाया कदम 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी लीक्स के कुछ घंटों के बाद इस अकाउंट को डाउन कर दिया और फिर सस्पेंड किया. रिपोर्टस में बताया है कि इस मूवी को कुल 1.7 मिलियन व्यू मिल चुके थे. ट्विटर पर इससे पहले भी कुछ मूवी लीक्स हो गई थी, जिन्हें बाद में कंपनी की तरफ से रिमूव कर दिया था. 

फोन से किया रिकॉर्ड 

Twitter पर लीक की गई इस मूवी को मोबाइल से रिकॉर्ड किया है और उससे ही इसको लाइव स्ट्रीम किया. उस समय यह मूवी डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी, लेकिन इसकी सलाह नहीं देते हैं. इंटरनेट पर कई टूल्स और प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो ट्वीट का लिंक पेस्ट करने पर डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. हम इस तरह के टूल्स इस्तेमाल करने का सलाह नहीं देते हैं. 

Advertisement

लीक्स पर यूजर्स का रिएक्शन 

मूवी लीक्स मामले पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने इस लीक्स लेकर मीम्स बनाए और उन्हें शेयर भी किया है. यह अकाउंट अब सस्पेंस किया जा चुका है. बताते चलें कि बीते साल एलोन मस्क ने ट्विट की कमान संभाली थी, उसके बाद ही इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ढेरों अपडेट और बदलाव किए जा चुके हैं. एलन मस्क के आने से पहले शॉर्ट वीडियो ही अपलोड कर सकते थे. 

 

Advertisement
Advertisement