scorecardresearch
 

आपके Facebook डेटा को चुरा रहा है ये खतरनाक ऐप, अपने फोन से तुरंत करें डिलीट

मैलवेयर ऐप्स को लेकर पहले भी रिपोर्ट किया जाता रहता है. अब इसको लेकर एक बार फिर से नई रिपोर्ट आई है. जिसमें बताया गया है Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप यूजर्स की Facebook लॉगिन डिटेल्स को चुरा रहा है. इसे तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें.

Advertisement
X
Malware
Malware
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप करें डिलीट
  • बहुत खतरनाक है ये ऐप

फोटो-एडिटिंग, बैंकिंग, सोशल मीडिया, शॉपिंग के लिए कई मोबाइल ऐप्स उपलब्ध होते हैं. लेकिन, कई बार हैकर्स इसका फायदा उठाकर स्कैम करने की कोशिश करते हैं. स्कैमर्स मैलिशियस ऐप को टारगेटेड डिवाइस में इंस्टॉल करवाने की कोशिश में रहते हैं. 

Advertisement

मैलिशियस ऐप को टारगेटेड डिवाइस में इंस्टॉल करवाने के बाद स्कैमर्स यूजर्स के प्राइवेट डेटा जैसे फोटो, वीडियो और लॉगिन क्रेडेंशियल हासिल कर लेते हैं. ऐसे ऐप्स को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट आती है. अब एक बार फिर एक मैलवेयर को लेकर नई रिपोर्ट आई है.

रिपोर्ट के अनुसार Craftsart Cartoon Photo Tools ऐप यूजर्स की फेसबुक लॉगिन डिटेल्स को चुरा रहा है. इस ऐप का यूज स्कैम करने के लिए किया जा सकता है. ये ऐप यूजर की लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मांग करता है. 

ये भी पढ़ें:- सावधान! Facebook और Google अकाउंट को हैक कर लेता है ये वायरस, जानें कैसे बचें

इसके बाद ये यूजर को रूस के सर्वर पर रिडायरेक्ट कर देता है जहां ये प्राइवेट और कंफिडेंशियल जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड की जानकारी, मैसेज, सर्च को हासिल कर लेता है. हालांकि, Google ने इस ऐप को हटा दिया है लेकिन, माना जा रहा है ये हजारों यूजर्स को टारगेट कर चुका है. 

Advertisement

अगर आपने भी इस ऐप को इंस्टॉल कर रखा है तो आपको तुरंत इसे डिलीट करने की जरूरत है. इसे एंड्रॉयड फोन से डिलीट करना ही काफी नहीं है. इसके बाद आपको Facebook लॉगिन डिटेल्स को भी चेंज करने की जरूरत है. 

Google के अनुसार, इस ऐप को 100,000 बार से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है. इसका सीधा मतलब माना जा रहा है कि इस ऐप को अभी भी यूज किया जा रहा हैं. ऐसे ऐप्स से बचने के लिए  Google Play Protect को ऑन रखें और किसी थर्ड पार्टी जगह से ऐप को इंस्टॉल ना करें. 


 

Advertisement
Advertisement