scorecardresearch
 

Facebook यूज करते हैं तो हो जाइए सावधान! हो रहा है नया फ्रॉड, इस गलती से हैक हो जाएगा आपका अकाउंट

Facebook Hack: अगर आप भी अपने Facebook अकाउंट को सिक्योर रखना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. क्योंकि स्कैमर्स एक नए फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स को निशाना बना रहे हैं.

Advertisement
X
Facebook
Facebook
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Facebook पेज को भी किया जा रहा है टारगेट
  • ईमेल भेजकर अकाउंट बंद करने का किया जाता है दावा

Facebook काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इस वजह से स्कैमर्स की भी नजर भी इस पर रहती है. Facebook यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. इसको लेकर नई रिपोर्ट आई है. जिसमें बताया गया है एक छोटी से गलती से आपकी पर्सनल जानकारी हैकर्स तक पहुंच सकती है.

Advertisement

ईमेल सिक्योरिटी फर्म Abnormal Security के सिक्योरिटी रिसर्चर ने नए ईमेल-फिशिंग स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है. जिसमें कहा गया इसका यूज फेसबुक यूजर्स की पसर्नल डिटेल्स को चुराने के लिए किया जा रहा है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक यूजर्स को एक ईमेल मिलता है जिसमें दावा किया जाता है कि अगर उन्होंने इसे तुरंत ठीक नहीं किया तो उनके अकाउंट पर एक्शन लिया जाएगा और उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. 

रिपोर्ट के अनुसार फ्रॉडस्टर्स यूजर्स के ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, डेट ऑफ बर्थ और दूसरी पर्सनल डिटेल्स हासिल कर लेते हैं. ये भी बताया गया है कि इस फिशिंग स्कैम के जरिए ज्यादातर यूजर्स को टारगेट कर उनके पेज को हैक करने की कोशिश की जा रही है. 

फ्रॉडस्टर पहले टारगेडेट यूजर को एक फिशिंग ईमेल भेजते हैं. इसमें वो दावा करते हैं कि ये मेल Facebook Team की तरह से भेजा रहा है. इसमें यूजर को चेतावनी दी जाती है कि उनका अकाउंट या पेज इंफ्रिंजिंग कंटेंट की वजह से डिसेबल हो सकता है. 

Advertisement

इस ईमेल में एक लिंक भी होता है. ये लिंक यूजर को एक फेसबुक पोस्ट पर ले जाता है. जहां पोस्ट से दूसरे लिंक पर ले जाया जाता है. ये एक फ्रॉड वेबसाइट का लिंक होता है जो दिखने में फेसबुक जैसी लगती है. जहां यूजर्स से कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाती है. अगर यूजर इसमें जानकारी देते हैं तो ये डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंच जाती है. इसका फायदा उठा कर वो आपके अकाउंट को टारगेट कर सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement