scorecardresearch
 

'TRAI दे रहा फ्री 3 महीने का रिचार्ज...', इस फेक मैसेज से रहें सावधान, ना करें ये गलती

Cyber fraud लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. अब एक नया तरीका सामने आया है, जहां एक मैसेज में फ्री रिचार्ज प्लान का झूठा वादा करके यूजर्स को चूना लगाया जा रहा है. इसके लिए साइबर ठग TRAI के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसको लेकर PIB Fact Check ने एक पोस्ट जारी किया है.

Advertisement
X
साइबर फ्रॉड का नया तरीका.
साइबर फ्रॉड का नया तरीका.

साइबर ठगों ने भोले-भाले लोगों को शिकार बनाने के लिए एक नया तरीका निकाला है, जहां वे एक फेक मैसेज भेज रहे हैं. इस फेक मैसेज की जानकारी PIB फैक्ट चेक ने दी है. PIB ने इस मैसेज से सावधान रहने को कहा है और इसमें मौजूद लिंक पर क्लिक ना करने को कहा है. 

Advertisement

PIB फैक्ट चेक ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक ऐसे मैसेज की जानकारी दी है, जो आजकल काफी सर्कुलेट हो रहा है. इसके साथ एक लिंक भी है. 

टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI का नाम किया इस्तेमाल 

इसमें टेलिकॉम रेगुलेटर एजेंसी TRAI का नाम इस्तेमाल किया है और कहा TRAI 3 महीने का रिचार्ज फ्री दे रहा है, जो हाल ही में रिचार्ज प्लान महंगे होने की वजह से दिया जा रहा है. 

PIB फैक्ट चेक ने किया पोस्ट 

फेक है 3 महीने के लिए फ्री रिचार्ज 

इस फेक मैसेज में कहा, 3 महीने के लिए फ्री रिचार्ज, मिलेगा 200GB सुपर फास्ट 4G/5G डेटा, इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. यह ऑफर 31 जुलाई तक वैध है. यह मैसेज पूरी तरह से फेक है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख

PIB फैक्ट चेक ने दी डिटेल्स 

PIB फैक्ट चेक ने अपने पोस्ट में कहा कि इस फेक मैसेज से सावधान. TRAI की तरफ से कोई फ्री मैसेज नहीं दिया जा रहा है. आमतौर पर इस तरह के मैसेज में एक लिंक होता है, जिसपर क्लिक करने को कहा जाता है. 

यह भी पढ़ें: Matrimony Fraud: शादी करवाने के नाम पर अविवाहित युवक-युवतियों से ठगी, पति-पत्नी अरेस्ट

साइबर ठग बना सकते हैं शिकार 

ये क्लिक आपको साइबर ठगी का शिकार तक बना सकते है. इसमें ये मोबाइल से संवेदनशील डेटा चोरी कर सकते हैं. इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement