नया टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Thomson ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. ब्रांड ने अल्फा सीरीज में 32-inch स्क्रीन साइज वाला नया टीवी जोड़ा है. इस टीवी के साथ कंपनी अफोर्डेबल प्राइस पर फ्रेंडली टेक्नोलॉजी ऑफर करने का दावा कर रही है.
कंपनी ने बहुत ही कॉम्पिटेटिव प्राइस पर नया टीवी लॉन्च किया है. यह टीवी सेल के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
ब्रांड ने Thomson Alpha सीरीज में 32-inch स्क्रीन वाला वेरिएंट जोड़ा है. इस टीवी को आप 9,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. इसके 32-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. टीवी को आप 26 जून से खरीद सकेंगे.
अल्फा सीरीज में कंपनी ने 32-inch स्क्रीन साइज वाला नया मॉडल जोड़ा है. इसमें आपको HD रेडी पैनल मिलेगा. इसमें बेजल लेस और पावरफुल साउंड मिलता है. टीवी में आपको YouTube, Prime Video, Sony Liv, Zee5, Eros now जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. इसमें 30W का स्पीकर दिया गया है. डिवाइस 512MB RAM और 4GB स्टोरेज के साथ आता है.
टीवी में मिराकास्ट, वाई-फाई, HDMI, USB कनेक्टिविटी और बहुत कुछ मिलने वाला है. बता दें कि थॉमसन ने भारतीय बाजार में साल 2018 में रिएंट्री की थी. कंपनी लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इससे पहले अपनी एसी रेंज लॉन्च की है.
यह ब्रांड का इस साल का तीसरा नया प्रोडक्ट है. कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम बजट में स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. इस बजट में आपको बेहद कम ऑप्शन भारतीय बाजार में मिलते हैं. 10 हजार रुपये से कम के बजट में आने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स नॉन-स्मार्ट टीवी हैं.