Thomson ने भारतीय बाजार में वॉशिंग मशीन की नई रेंज लॉन्च कर दी है. ब्रांड ने इनबिल्ट हीटर के साथ ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन पेश की हैं. इनबिल्ट हीटर ही नहीं डिवाइस में वन टच फंक्शन, लो वॉटर प्रेशर, रिंकल फ्री वॉश जैसे दूसरे फीचर मिलते हैं.
कंपनी ने 8Kg और 9Kg की क्षमता वाले दो फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन लॉन्च की हैं. दोनों ही मशीन्स में कई एडवांस फीचर मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Thomson ने 8Kg और 9Kg की क्षमता वाले दो प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इन्हें आप क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं और 18 जून से आप इन्हें खरीद सकेंगे.
फ्लिपकार्ट पर आपको ब्रांड के दूसरे प्रोडक्ट भी मिल जाएंगे. कंपनी की वॉशिंग मशीन की शुरुआत 7,490 रुपये से होती है. यह कीमत डिवाइस के 6.5Kg क्षमता वाले सेमी ऑटोमेटिक टॉप लोड प्रोडक्ट की है.
थॉमसन के लेटेस्ट प्रोडक्ट में आपको इन-बिल्ट हीटर मिलता है, जो कपड़ों की धुलाई बेहतर तरीके से करने में मदद करता है. कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट्स आकर्षक प्राइस सेगमेंट में आते हैं. ब्रांड की मानें तो नई वॉशिंग मशीन में 99.9 परसेंट तक बैक्टेरिया रिमूव हो जाते हैं.
मशीन पानी को तीन अलग-अलग टेम्परेचर पर गर्म करती है. इसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. खासकर वन टच फंक्शन, सोक, वॉश और स्पीन. ब्रांड का कहना है कि लेटेस्ट प्रोडक्ट लो वाटर प्रेशर पर काम करता है, जिससे बिजली की बचत की जा सके.
इसमें चाइल्ड लॉक और मेमोरी फंक्शन जैसे फीचर मिलते हैं, जो फैमिली की सेफ्टी में काफी मददगार हैं. Thomson वॉशिंग मशीन फ्री रिंक्ल फ्री वॉशिंग मिलती है. ब्रांड की मानें तो ये प्रोडक्ट्स पहली बार फुल ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन यूज करने वाले यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन हैं.