Thomson ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट टीवी के साथ जियो के टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम की भी बाजार में एंट्री हो गई है. कंपनी ने 43-inch का Smart TV लॉन्च किया है, जो JioTele OS के साथ आता है. जियो ने इस हफ्ते ही अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का ऐलान किया है.
इस ऑपरेटिंग सिस्टम वाले टीवी पर AI बैक्ड कंटेंट रिकमेंडेशन मिलेगा. इस ऑपरेटिंग सिस्टम को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि JioTele OS एंड्रॉयड पर बेस्ड है या नहीं. आइए जानते हैं इस टीवी की खास बातें.
Thomson का नया टीवी 18,990 रुपये के दाम पर लॉन्च हुआ है. इस टीवी को आज यानी 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस टीवी के साथ JioHotstar और JioSaavn का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है. साथ ही JioGames का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Smart TV मार्केट में जियो की स्मार्ट एंट्री, लॉन्च किया JioTele OS, जानिए खास बातें
Thomson का नया QLED TV 43-inch स्क्रीन साइज में आता है. इसमें आपको HDR सपोर्ट, 4K रेज्योलूशन और 500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. टीवी स्लिम बेजल और एलॉय स्टैंड के साथ आता है. इसमें Amlogic प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्ट टीवी 2GB RAM और 8GB स्टोरेज के साथ आता है.
इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 40W का स्टीरियो स्पीकर दिया है, जो डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट करता है. स्मार्ट टीवी में आपको स्टैंडर्ड, स्पोर्ट, मूवी और म्यूजिक जैसे साउंड मोड्स मिलते हैं. कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Black+Decker ने भारत में लॉन्च की Smart TV सीरीज, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
ये JioTele OS के साथ आने वाला पहला स्मार्ट टीवी है. टीवी में आपको Jio Store मिलेगा, जिससे आप तमाम ऐप्स और OTT प्लेटफॉर्म्स को डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऑपरेटिंग सिस्टम AI बेस्ड कंटेंट रिकेमेंडेशन देता है. कंपनी का दावा है कि यूजर्स को लैग फ्री और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा.
Thomson के इस टीवी में आपको नेटफ्लिक्स, JioHotstar और YouTube के लिए अलग से बटन्स भी मिलेंगे. ये रिमोट HelloJio एक्सेस के साथ आता है, जिसकी मदद से आप 10 से ज्यादा भाषाओं में इस पर कंटेंट सर्च कर पाएंगे.