Thomson ने भारत में Smart TV के नए मॉडल को पेश किया है. इन स्मार्ट टीवी को FA Series और Oath Pro Max 4K TV सीरीज में पेश किया. इसके अलावा कंपनी ने सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन पर से भी पर्दा उठाया है. Thomson FA सीरीज में 32, 40 और 42 इंच स्क्रीन वाले मॉडल मिलेंगे. इनमें FHD रेजोल्यूशन वाली बेजेललेस स्क्रीन दी गई है. ऑडियो की बात करें तो इनमें 30W का साउंड आउटपुट मिलेगा.
Thomson FA series के टीवी में स्मूद एक्सपीरियंस देने के लिए RealTek प्रोसेसर है. साथ ही 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यह स्मार्ट टीवी Android TV 11 OS के साथ गूगल प्ले स्टोर को एक्सेस करने देगा.
इस सीरीज के तहत थॉमसन ने 43 और 50 इंच स्मार्ट टीवी को पेश किया है. ये स्मार्ट टीवी 4K Resolution, Dolby Vision और HDR10+ जैसे सपोर्ट मिलेंगे. इसमें 40W का साउंड आउटपुट मिलेगा. इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS TrueSurround की वॉयस क्वालिटी मिलेगी.
थॉमसन के इस स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2GB Ram और 16Gb इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. यह स्मार्ट टीवी Google TV OS के साथ कुछ चुनिंदा ऐप्स के साथ प्री इंस्टॉल मिलेगा.
Thomson FA सीरीज की शउरुआती कीमत 10499 रुपये है, जिसमें 32 इंच का मॉडल मिलेगा. इसके अलावा 40 इंच के लिए 15999 रुपये और 50 इंच के लिए 16999 रुपये खर्च करने होंगे.
Thomson Oath Pro Max 4K सीरीज के प्राइस सेगमेंट की बात करें तो 43 इंच के मॉडल के लिए 22,999 रुपये और 50 इंच के मॉडल के लिए 27,999 रुपये खर्च करने होंगे. थॉमसन ने सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग को भी पेश किया है. इसमें 3D वॉश रोलर्स, टर्बो ड्राई स्पिन और डबल वॉटरफॉल जैसे फीचर्स हैं.