Thomson ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने QLED Linux TV लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. ब्रांड ने नए टीवी के साथ ही एयर कूलर भी लॉन्च किए हैं, जो अलग-अलग कैपेसिटी में आते हैं. वहीं टीवी की बात करें, तो ये लाइन-अप 24-inch स्क्रीन साइज से शुरू होता है.
कंपनी का कहना है कि उन्होंने दुनिया का पहला 24-inch स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. ये टीवी स्लीक डिजाइन, VA डिस्प्ले पैनल और 36W साउंड आउटपुट के साथ आता है. इस पर आपको पॉपुलर OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ब्रांड के स्मार्ट टीवी की शुरुआत 6,799 रुपये से होती है. इस कीमत पर आपको 24-inch स्क्रीन साइज मिलता है. वहीं 32-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. जबकि 40-inch स्क्रीन वाले Linux TV की कीमत 12,999 रुपये है. वहीं Thomson Air Cooler की कीमत 5699 रुपये से शुरू होती है और 8,999 रुपये तक जाती है.
यह भी पढ़ें: Flipkart पर बंपर ऑफर, सस्ते में खरीद सकते हैं Smart TV
Thomson की लेटेस्ट टीवी सीरीज में 24-inch, 32-inch और 40-inch स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने बताया है कि इन सभी मॉडल्स में VA पैनल मिलता है, जो 1.1 अरब तक कलर सपोर्ट के साथ आता है. ये सभी टीवी Linux Coolita 3.0 OS पर काम करते हैं.
इसमें आपको कई ऐप्स और गेम्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. Thomson QLED TV सीरीज JioHotstar, YouTube, Prime Video, Sony Liv और दूसरे ऐप्स को सपोर्ट करती है. इसमें आपको लाइव चैनल्स, नेटवर्क फ्री स्क्रीन मिररिंग, वॉयस सर्च सपोर्ट और Wi-Fi के साथ Miracast सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें: JVC ने लॉन्च की भारत में Smart TV रेंज, इतनी है कीमत, Amazon पर चल रही सेल
24-inch वाले टीवी मॉडल में 24W का साउंड आउटपुट मिलता है. वहीं 32-inch और 40-inch वाले मॉडल्स में 36W का साउंड आउटपुट मिलता है. सभी वेरिएंट्स में आपको बॉटम फायरिंग स्पीकर मिलेंगे. ये टीवी मॉडल्स A35*4 प्रोसेसर के साथ आते हैं.
वहीं कूलर की बात करें, तो इसमें आपको 40, 55, 60, 75 और 95 लीटर की वाटर कैपेसिटी का ऑप्शन मिलता है. ब्रांड ने पर्सनल और डेजर्ट कैटेगरी में कूलर को लॉन्च किया है. कंपनी ने रिमोट कंट्रोल वाले स्मार्ट एयर कूलर भी लॉन्च किए हैं. इनमें आपको टाइमर, फैन स्पीड, स्विंग सेटिंग और दूसरे ऑप्शन मिलते हैं.