नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके पास अब नए ऑप्शन भी हैं. Thomson ने भारत में अफोर्डेबल QLED स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च कर दी है. इस टीवी को आप तीन ऑप्शन- 50-inch, 55-inch और 65-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. थॉमसन की नई टीवी सीरीज Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.
इसके अलावा आपको QLED सीरीज में Dolby Vision, Dolby Atmos और DTS TruSurround टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है. इसमें मल्टीपल यूजर प्रोफाइल का ऑप्शन दिया गया है. आइए जानते हैं थॉमसन की नई टीवी सीरीज की कीमत और उसके दूसरे फीचर्स की डिटेल्स.
थॉमसन ने नई टीवी सीरीज को तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. इस टीवी सीरीज को आप अपकमिंग Flipkart Big Billion Days Sale से खरीद सकेंगे.
सीरीज के 50-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. वहीं 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट के लिए आपको 40,999 रुपये और 65-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये खर्च करने होंगे.
Thomson QLED TV सीरीज में आपको QLED 4K डिस्प्ले मिलेगा. इसमें आपको 50-inch, 55-inch और 65-inch स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलेगा. सभी वेरिएंट्स HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं. कंपनी की मानें तो टीवी बेजल लेस और एयरस्लिम डिजाइन के साथ आता है. सीरीज में आपको Dolby Vision, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus का सपोर्ट दिया गया है.
सभी वेरिएंट में ब्रांड ने दो स्पीकर दिए हैं, जो 40W का साउंड आउटपुट प्रोवाइड करते हैं. इसमें आपको Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी के लिए मिलता है. आप गूगल असिस्टेंट का भी बेनिफिट उठा सकते हैं. टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और एयरप्ले सपोर्ट दिया गया है. थॉमसन टीवी सीरीज Google TV OS पर काम करता है.
इसमें आपको 2GB RAM और 16GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. टीवी MT9062 प्रोसेसर पर काम करता है, इसमें दो USB पोर्ट मिलेंगे. थॉमसन टीवी में Netflix, Prime, YouTube, Prime Video, Disney + Hotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV और दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलता है. इस पर आपको गूगल प्ले स्टोर भी मिलेगा.