scorecardresearch
 

अब अमेरिका में अपना बोरिया-बिस्तर समेटेगा TikTok, बैन होने वाला है चीनी ऐप

TikTok Ban News: भारत में बैन हो चुका TikTok एक बार फिर चर्चा में है. इस बार चर्चा अमेरिका में हो रही है, जहां टिकटॉक की किस्मत का फैसला इस हफ्ते होना है. 19 जनवरी वो तारीख है, जिसके बाद TikTok अमेरिका में बैन हो सकता है या फिर उसका मालिक कोई और होगा. अमेरिका में टिकटॉक काफी पॉपुलर है, जिसे लगभग एक तिहाई अमेरिकी इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
X
TikTok बंद कर सकता है अमेरिका में अपना कामकाज
TikTok बंद कर सकता है अमेरिका में अपना कामकाज

TikTok अमेरिकी बाजार में अपनी सर्विस बंद कर सकता है. अगर ऐसा होता है, तो अगले 5 दिन अमेरिका में TikTok की सर्विस के आखिरी दिन होंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी ने ये फैसला कोर्ट के एक आदेश के बाद किया है. मंगलवार को The Information ने इसकी जानकारी दी है. 

Advertisement

हालांकि, कोर्ट ने जो फैसला दिया था, टिकटॉक का ये कदम उससे थोड़ा अलग है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि नए यूजर्स Google Play Store या Apple App Store से TikTok को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे, लेकिन मौजूदा यूजर्स इस प्लेटफॉर्म को पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है TikTok का प्लान?

हालांकि, टिकटॉक की पैरेंट कंपनी Bytedance ने इससे अलग फैसला किया है. इस मामले में जुड़े एक शख्स ने बताया कि TikTok के प्लान के मुताबिक, अमेरिका में जब भी कोई शख्स इस ऐप को ओपन करेगा, तो वो एक वेबसाइट पर डायरेक्ट होगा. ये वेबसाइट उन्हें बैन की जानकारी देगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी TikTok स्टार Minahil Malik का MMS लीक, AI कैसे बना विलेन?

साथ ही टिकटॉक अमेरिकी यूजर्स को अपना डेटा डाउनलोड करने का मौका भी दे सकता है, जिससे उन्हें अपनी पर्सनल इन्फॉर्मेशन का एक रिकॉर्ड मिल सके. अमेरिका में अगर TikTok अपना कामकाज बंद करता है, तो उसकी कई वजहें हैं. ऐप पर लगातार अपना अमेरिकी ऑपरेशन बेचने का दबाव बनाया जा रहा है. टिकटॉक पर यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल और चीनी सरकार से संबंध का आरोप लगा है.  

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने Bytedance को 19 जनवरी 2025 तक का वक्त दिया था. उन्होंने पिछले साल अप्रैल में ये बात कही थी. जो बाइडेन ने बाइटडांस को अपने अमेरिकी ऐसेट्स को दूसरी कंपनी को बेचने के लिए 19 जनवरी तक का मौका दिया था. इसके बाद देश भर में बैन की बात कही थी. हालांकि, इस पूरे मामले में बाइटडांस ने आधिकारिक रूप से अभी कोई जानकारी नहीं दी है. 

कंपनी ने नहीं दिया कोई जवाब

रायटर्स ने इस मामले में Bytedance और TikTok दोनों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है. अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक की न्यूज के लिए भी लोग इस ऐप पर निर्भर हैं. ऐसे में बैन की वजह से बहुत से लोग प्रभावित होंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भी TikTok के बुरे दिन शुरू! चुनाव प्रभावित करने के खुफिया इनपुट के बाद बैन हो सकता है चीनी ऐप

वहीं Bytedance का ही एक और ऐप तेजी से अमेरिकी बाजार में पॉपुलर हो रहा है. हम बात कर रहे हैं Lemon8 की. ये ऐप भी काफी हद तक TikTok जैसा ही है. इसके अलावा TikTok Ban की खबरें आने के बाद एक अन्य चीनी ऐप अमेरिका में पॉपुलर हुआ है, जिसका नाम RedNote है. ये ऐप टिकटॉक से काफी अलग है. 

Advertisement

बात दें कि सुरक्षा कारणों से भारत में इस ऐप को काफी पहले ही बैन कर दिया गया था. भारत में टिकटॉक के बैन होने का सबसे ज्यादा फायदा YouTube Shorts और Instagram Reels को मिला हैं. हालांकि, उस वक्त कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी वजूद में आए थे, लेकिन कोई भी लंबे समय तक रेस में बना नहीं रह पाया.

Live TV

Advertisement
Advertisement