scorecardresearch
 

Apple CEO का बड़ा ऐलान, इस हफ्ते आ रहा Apple Air नाम का डिवाइस, शेयर किया वीडियो

Apple CEO Tim Cook ने एक बड़ी जानकारी शेयर की है, जिसमें बताया है कि इस सप्ताह एक नया प्रोडक्ट लॉन्च होगा. इस प्रोडक्ट के लिए उन्होंने Air शब्द का इस्तेमाल किया है, जिससे कई लोगों को उम्मीद है कि यह Apple का अपकमिंग हैंडसेट Apple iPhone Air होगा, जिसे सबसे स्लिम iPhone बताया जा रहा है. वहीं इस साल कंपनी Apple Macbook Air को लॉन्च करती है.

Advertisement
X
MacBook Air
MacBook Air

Apple के अपकमिंग हैंडसेट Apple Air को लेकर लंबे समय से लीक्स सामने आ रहे थे, अब इन लीक्स पर ब्रेक लगाते हुए Apple CEO Tim Cook ने बड़ा ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

Tim Cook ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने Air डिवाइस को लेकर संकेत दिए हैं और बताया है कि इस हफ्ते लॉन्च होगा. कंपनी हर साल इस महीने में Apple MacBook Air को लॉन्च करती है. 

Air ब्रांडिंग का हैंडसेट लॉन्च होगा

इससे साफ संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस सप्ताह अपना नया प्रोडक्ट लाने जा रही है, जिसका नाम में Air होगा. हालांकि अभी इस हैंडसेट के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है. 

Apple CEO Tim Cook का पोस्ट 

स्लिम हैंडसेट Apple iPhone 17 Air होगा

बीते लंबे समय से कई मीडिया रिपोर्ट्स में लीक्स का हवाला देते हुए बताया गया है कि कंपनी Apple iPhone 17 Air को लाने जा रही है, जो अब तक का सबसे स्लिम हैंडसेट होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple ने 6 महीने में बंद कर दिए आधे दर्जन iPhone, क्या है डिस्कंटीन्यू करने की वजह?

मिलेगा सिंगल रियर कैमरा सेंसर 

लीक्स के मुताबिक, Apple iPhone 17 Air में सिंगल रियर कैमरा सेंसर मिलेगा. यह हैंडसेट Apple iPhone 17 Plus की जगह पर लॉन्च होगा. अब सवाल आता है कि कंपनी  लेटेस्ट iPhone सीरीज को सितंबर महीने में लॉन्च करती है, तो अभी Apple Macbook Air लॉन्च होगा. 

MacBook Air की लॉन्चिंग की ज्यादा संभावना

बताते चलें कि Apple का लैपटॉप सेगमेंट में भी Air सीरीज है. ऐसे में इस सप्ताह MacBook Air लॉन्च हो सकता है. बीते साल भी कंपनी ने इसी समय MacBook Air को लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन लॉन्च करने जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 17 में मिलेगा नया लुक और ये फीचर्स, जानिए कब हो सकता है लॉन्च

iPhone 17 सीरीज का हिस्सा होगा Air हैंडसेट 

Apple पहले ही संकेत दे चुका है कि वह एक स्लिम हैंडसेट पर काम कर रहा है. यह अपकमिंग हैंडसेट बी Air ब्रांडिंग के साथ दस्तक दे सकता है. लीक्स रिपोर्ट्स के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में कई दावे किया चुके हैं. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement