scorecardresearch
 

Apple से इस्तीफा देने वाले हैं CEO Tim Cook? उन्होंने खुद किया खुलासा

Apple CEO Tim Cook क्या अपना पद जल्द ही छोड़ सकते हैं, इसको लेकर उन्होंने अपने ही एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे रिटायरमेंट का सवाल पूछा, तो उन्होंने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह Apple के बिना जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple CEO Tim Cook
Apple CEO Tim Cook

Apple CEO Tim Cook लगभग 13 साल से CEO का पद संभाल रहे हैं और अब उनकी उम्र 60 साल से पार हो गई हैं. क्या अब वह जल्द ही Apple को अलविदा कह सकते हैं? इसकी चर्चा कई बार अपने सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफॉर्म पर देखी होगी. इस सवाल का जवाब अब उन्होंने खुद दे दिया है. 

Advertisement

CEO Tim Cook से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आप Apple CEO का पद कब छोड़ेंगे? टिम कुक ने मुस्कराते हुए इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि वह तब तक काम करते रहेंगे, जब तक उनका मन उन्हें ये नहीं कहता, ये समय है. 

Tim Cook ने Apple की कमान साल 2011 में संभाली थी. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को नौकरी से ज्यादा मानते हैं और Apple के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. वे Apple में 1998 में शामिल हुए थे. 

यह भी पढ़ें: Apple कब लॉन्च करेगा फोल्डेबल iPhone? सामने आईं खास डिटेल्स

Apple की AI को लेकर क्या है तैयारी? 

इस इंटरव्यू के दौरान Tim Cook ने Apple की AI को लेकर तैयारी को बताया. उन्होंने बताया कि वह खुद का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तैयार कर रहे हैं. वह अपनी कंपनी के लिए AI का मॉडल तैयार करना चाहते हैं, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें. यह तकनीक बहुत अच्छी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी को पता है कि उसे क्या करना है और क्या नहीं. 

Advertisement

Tim Cook ने Apple Vision Pro पर कहा 

Tim Cook ने Apple Vision Pro को लेकर कहा कि इस इनोवेशन को लेकर उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा है क्योंकि इसमें लिमिटेड फीचर्स हैं. कुक ने इस पर कहा कि यह शुरुआती प्रोडक्ट है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 पर कई हजार का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रही डील

Tim Cook ने स्मार्टफोन की बताई उम्र 

Tim Cook ने स्मार्टफोन को लेकर कहा कि अभी इसकी उम्र काफी लंबी है, यह भविष्य में लंबे समय तक जिंदा रहेगा. साथ ही उन्होंने ज्यादा स्क्रीनटाइम को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि किसी दूसरों की आंखों की देखने की जगह अगर आप स्क्रीन पर ज्यादा देखते हैं, तो यह प्रोब्लम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement