scorecardresearch
 

भारतीय यूज़ करते हैं ये 20 कॉमन पासवर्ड, चंद सेकेंड में टूट जाते हैं लॉक, कैसे रखें मजबूत पासवर्ड?

साइबर क्राइम के आए दिन केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर आप कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो यह बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. पासवर्ड मैनेजर NordPass की रिपोर्ट में 20 ऐसे पासवर्ड के बारे में बताया है, जो बड़ी ही आसानी से क्रैक किए जा सकते हैं. कई पासवर्ड तो ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ने में 1 सेकेंड का समय लगता है. आज हम आपको 20 ऐसे ही कमजोर पासवर्ड की लिस्ट बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
भारत में यूज़ होने वाले 20 कॉमन पासवर्ड की लिस्ट देखें.
भारत में यूज़ होने वाले 20 कॉमन पासवर्ड की लिस्ट देखें.

साइबर क्राइम के आए दिन केस बढ़ रहे हैं, जहां स्कैमर्स लोगों के साथ ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में अगर आप कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो यह बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. आज हम आपको 20 ऐसे पासवर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में बहुत ही कॉमन है. चंद पासवर्ड को कुछ सेकेंड के अंदर क्रैक किया जा सकता है.  

Advertisement

दरअसल, पासवर्ड मैनेजर NordPass की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट् में बताया है कि भारत में 20 ऐसे कॉमन पासवर्ड हैं, जिन्हें स्कैमर्स आसानी से क्रैक कर सकते हैं. इतना ही नहीं, कॉमन पासवर्ड को क्रैक करने में लगने वाले संभावित टाइम के बारे में भी बताया है. आज उन 20 पासवर्ड की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही सलाह दीजाती है कि जल्द से जल्द आप इन कमजोर पासवर्ड को चेंज कर लें. 

क्या है सबसे कॉमन पासवर्ड? 

NordPass की रिपोर्ट में बताया है कि भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे कॉमन पासवर्ड 123456 है. हालांकि रिपोर्ट् में ये नहीं बताया है कि कितने लोग या कितने प्रतिशत कंप्यूटर यूजर्स इस पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि रिपोर्ट् में इसके क्रैक करने का टाइम जरूर बताया है, इस पासवर्ड को 1 सेकेंड में क्रैक किया जा सकता है. 

Advertisement

सेकेंड नंबर का सबसे कॉमन पासवर्ड 

सेकेंड नंबर पर भारतीय सबसे ज्यादा admin नाम का पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं. इसे क्रैक करने में 1 सेकेंड से भी कम समय लगता है. तीसरे नंबर का पासवर्ड  12345678, जबकि चौथे नंबर 12345 और पांचवे नंबर पर password को ही पासवर्ड बनाया है. इन्हें 1 सेकेंड में क्रैक किया जा सकता है. 

आइए देखें सबसे कॉमन पासवर्ड की लिस्ट 

नंबर पासवर्ड  क्रैक टाइम
1 123456  1 सेकेंड
2 admin 1 सेकेंड
3 12345678 1 सेकेंड
4 12345 1 सेकेंड
5 PaSSWORD 1 सेकेंड
6 Pass@123 5 मिनट
7 123456789 1 सेकेंड 
8 Admin@123 1 साल 
9 India @123 3 घंटे 
10 admin@123 34 मिनट
11 Pass@1234 17 मिनट
12 1234567890 1 सेकेंड 
13 Abcd@1234 17 मिनट
14 Welcome@123 10 मिनट
15 Abcd@123q

17 मिनट

16 Admin123 11 सेकेंड
17 Administrator 1 सेकेंड
18 Password@123 2मिनट 
19 Password 1 सेकेंड 
20 UNKONWN 17 मिनट

स्ट्रांग पासवर्ड कैसे करें तैयार?

AI के इस दौर में जरूरी है कि यूजर्स अपने अकाउंट की सेफ्टी के लिए एक मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. एक स्ट्रांग पासवर्ड के लिए जरूरी है कि स्पेशल कैरेक्टर, डिजिट और एल्फाबेट का कॉम्बीनेशन तैयार करें और पासवर्ड तैयार करें. भूलकर भी अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर घर के पते आदि को पासवर्ड ना बनाएं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement