scorecardresearch
 

नेटफ्लिक्स-ऐमेजॉन से महंगा हुआ ट्विटर-फेसबुक का ब्लू टिक... जानिए- टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कितना चार्ज

Twitter के बाद अब Facebook और Instagram पर भी ब्लू टिक लेने के लिए पैसे लगेंगे. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. इससे यूजर्स सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड दिखाकर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. हालांकि, कंपनी इसके लिए लगभग 1000 रुपये का चार्ज हर महीने लेगी.

Advertisement
X
कई सोशल मीडिया ऐप्स अब भी फ्री में देते हैं वेरिफाइड बैज
कई सोशल मीडिया ऐप्स अब भी फ्री में देते हैं वेरिफाइड बैज

Meta ने भी पेड सर्विस "Meta Verified" की घोषणा कर दी है. इससे यूजर्स पैसे देकर Facebook और Instagram पर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. पिछले साल Twitter ने Blue सब्सक्रिप्शन को लॉन्च किया था. अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी उसकी राह पर चल रहे हैं. 

Advertisement

दिलचस्प है कि फेसबुक ने अपने वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत Netflix प्रीमियम और ट्विटर ब्लू से भी ज्यादा रखी है. अभी न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में Meta Verified को शुरू किया गया है. इसकी कीमत वेब यूजर्स के लिए लगभग 1000 रुपये (11.99 डॉलर) जबकि आईफोन के लिए लगभग 1250 रुपये (14.99 डॉलर) रखी गई है. 

नेटफ्लिक्स का प्रीमियम प्लान भी इससे सस्ता

अगर ट्विटर की बात करें को ट्विटर ब्लू मोबाइल यूजर्स के लिए 900 रुपये में मिलता है जबकि नेटफ्लिक्स का प्रीमियम प्लान 649 रुपये में मिलता है. नाम के आगे ब्लू टिक या वेरिफाइड बैज होना एक स्टेटस सिंबल बन गया है. 

ऐसे में पॉपुलर सोशल मीडिया पर वेरिफाइड बैज शुरू होने के बाद ये भी सवाल उठ रहा है कि सबसे ज्यादा यूज होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहां फ्री में टिक मिलते हैं और कहां इसके लिए चार्ज किया जा रहा है. 

Advertisement

एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. पहले इस प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक लेना फ्री था लेकिन अब कंपनी ने सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा कर दी है. इसकी कीमत लगभग 1000 रुपये से शुरू होती है. भारत में जल्द इसको पेश किया जाएगा. 

इन सोशल मीडिया ऐप्स पर कोई चार्ज नहीं

इस मामले में इंस्टाग्राम चौथे नंबर पर आता है. कंपनी ने फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम के लिए भी सब्सक्रिप्शन चार्ज की घोषणा कर दी है. ट्विटर की बात करें तो सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया की लिस्ट में ये 10वें नंबर पर आता है. इस पर ब्लू बैज के लिए 650 रुपये खर्च करने होंगे. 

दूसरा सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप यूट्यूब है जिस पर फिलहाल अभी कोई भी चार्ज वेरिफाइड बैज के लिए नहीं लग रहा है. जबकि तीसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर भी पैसे देकर वेरिफाइड बैज हासिल नहीं किया जा सकता है. 

पांचवें नंबर पर TikTok आता है जो फिलहाल भारत में बंद है. इस लिस्ट में छठा स्थान Snapchat का है. अभी Snapchat ने वेरिफाइड बैज के लिए सब्सक्रिप्शन की घोषणा नहीं की है. यानी अभी आपको केवल फेसबुक-इंस्टा और ट्विटर पर पैसे देकर ब्लू टिक मिलेगा.

Advertisement
Advertisement