scorecardresearch
 

इन 10 सेलिब्रिटीज के नाम पर हो रहा सबसे ज्यादा Scam, McAfee ने जारी की लिस्ट

McAfee Celebrity Hacker Hot List 2024: McAfee ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं. इन सेलिब्रिटीज के नाम पर हैकर्स बड़ी संख्या में लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. दरअसल, हैकर्स लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए इन सेलिब्रिटीज के नाम का इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
AI जनरेटेड फोटो
AI जनरेटेड फोटो

ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने Celebrity Hacker Hot List 2024 को जारी कर दिया है. इस लिस्ट में उन सभी सेलिब्रिटीज का नाम दिया गया है, जिनके नाम पर हैकर्स लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. McAfee ने भारत में पॉपुलर सेलिब्रिटीज का नाम भी जारी किया है. 

Advertisement

इस लिस्ट में शामिल सेलिब्रिटीज के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अपना टार्गेट बनाते हैं. इन सेलिब्रिटीज के नाम पर स्कैमर्स लोगों का डेटा चुराने से लेकर पैसे तक की ठगी करते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

टॉप पर है ओरी का नाम

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर Orry (Orhan Awatramani) का नाम है. ओरी तेजी से पॉपुलर होने वाले सेलिब्रिटीज में शामिल हैं. इसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स उठाते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. चूंकि लोग इन सेलिब्रिटीज के बारे में जानना चाहते हैं, स्कैमर्स तरह-तरह से उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. 

यह भी पढ़ें: सरकारी काम-काज हुए ठप, CM हेल्पलाइन समेत 186 वेबसाइट हुईं हैक

लिस्ट में दूसरा नाम दिलजीत दोसांझ का है. इसकी वजह हाल में होने वाला दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट Dil-Luminati है. इस इवेंट की टिकट्स की भारी डिमांड है और स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए इसका फायदा उठा सकते हैं. इस तरह के इवेंट्स में फैंस भारी संख्या में आना चाहते हैं और यहां से ही स्कैमर्स को लोगों को ठगने का मौका मिल जाता है. 

Advertisement

भारत में  McAfee हैकर्स सेलिब्रिटीज हॉट लिस्ट 

  1. ओरी (ओरहान अवत्रमणि) 
  2. दिलजीत दोसांझ  
  3. आलिया भट्ट  
  4. रणवीर सिंह  
  5. विराट कोहली  
  6.  सचिन तेंदुलकर  
  7. शाहरुख खान  
  8. दीपिका पादुकोन  
  9. आमिर खान  
  10. महेंद्र सिंह धोनी

इस साल की शुरुआत में McAfee ने एक सर्वे में रिवील किया था कि 80 परसेंट भारतीय एक साल पहले के मुकाबले अब डीपफेक को लेकर ज्यादा परेशान हैं. वहीं 64 परसेंट का मानना था कि AI की वजह से ऑनलाइन स्कैम को पहचानना अब मुश्किल हो गया है. 

यह भी पढ़ें: जब अनन्या पांडे ने लीक कर दिया सुहाना खान का नंबर, फोन हो गया हैक, फिर...

75 परसेंट लोगों ने माना था कि उन्होंने इंटरनेट पर DeepFake कंटेंट देखा है. वहीं 38 पसरेंट लोगों ने माना था कि उन्होंने डीपफेक स्कैम का सामना किया है, जबकि 18 परसेंट ने माना था कि वो इस तरह के स्कैम का शिकार हुए हैं. 

इस तरह के स्कैम का शिकार हुए लोगों में 57 परसेंट लोग सेलिब्रिटीज फोटोज, वीडियो या रिकॉर्डिंग का शिकार हुए हैं. इसमें 31 परसेंट लोगों को वित्तीय नुकसान भी हुआ है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement